Sunday, November 24, 2024
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:फ़रार बदमाश, अपराधीयों की गिरफ्तारी के लिए शुरु हुआ सयुंक्त छापेमारी

दलसिंहसराय। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा और तेघड़ा डीएसपी डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद ने रविवार को सीआईएसएफ की कम्पनी के साथ मिलकर बेगूसराय समस्तीपुर सीमा के क्षेत्र में विभिन्न कांडो में फ़रार चल रहें अपराधी, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एन एच 28 सहित सभी चेक पोस्ट और आस पास के गाँव में सघन छापेमारी की। साथ ही चेक पोस्ट पर शराब, नकदी, फ़रार अपराधी, आदि के के विरुद्ध अभियान चलाया । इस संबंध में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में रविवार को तेघड़ा डीएसपी, और मेरे द्वारा विभिन्न कांडो में फरार चल रहें बदमाशों, अपराधीयों के विरुद्ध छापेमारी की गई।

 

 

साथ ही विभिन्न चेक पोस्ट पर स्थानीय थाना और सीआईएसएफ के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे मादक पदार्थ से लेकर नकदी के परिवहन को रोकने के लिए संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। डीएसपी दोनों थाना के थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चेकपोस्ट पर प्रतिदिन सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाए। जो सुबह से लेकर शाम तक होंगी।

 

 

 

दलसिंहसराय थाना के ढेपुरा, बसढ़िया, मंसूरचक रोड, मालपुररोड, और बम्बईया हरलाल में चेक पोस्ट बनाया गया है। ताकि शांतिपूर्ण चुनाव कराया जा सके और अपराधियों असामाजिक तत्वों पर नजर रखा जाए। मौके पर दलसिंहसराय थानाअध्यक्ष राकेश कुमार रंजन, सर्किल इंस्पेक्टर नीरज तिवारी, बछवाडा थानाध्यक्ष, सहित पुलिस के जवान मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!