Sunday, February 23, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय;वायुसेना के अधिकारियों ने छात्रों को अग्निवीर बहाली को लेकर किया मार्गदर्शन

दलसिंहसराय ।स्थानीय रंजन प्रा. आई.टी. आई. व आस्ट्रिक कम्प्यूटर्स इंडिया प्रा.लि. के द्वारा संचालित बीएसडीसी, दलसिंहसराय में भारतीय वायुसेना के अधिकारी 14ASC कोची केरला के विंग कमांडर पी. के. सिंह के साथ 10ASC बिहटा पटना के सार्जेंट हिमांशु कंडारी व गोपाल नेगी ने अग्निवीर बहाली के लिए रंजन आई. टी. आई. परिसर में छात्रों को मार्गदर्शन किया.इससे पूर्व संस्थान के छात्रों के द्वारा चंदन व पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत किया।

 

 

संस्थान के निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने बुके व चादर के साथ आगत अतिथियों का स्वागत किया.विंग कमांडर पी. के.सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप अपने लक्ष्य पर अडिग रहें,उन्होंने वायुसेना में उपलब्ध अवसर की जानकारी जानकारी विस्तार से दिया।

 

 

उन्होंने छात्रों को टाइम मैनेजमेंट कि बात कही.वायुसेना में बहाली के विभिन्न चरणों पर भी विस्तार से चर्चा की.छात्रों ने उनसे अग्निवीर,कमीशन पद बहाली के बारे में प्रश्न पूछा.कार्यक्रम में संस्थान के राजीव रंजन,मनीष रंजन,रुपेश रंजन के अलावे संस्थान के कई कर्मी मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!