Friday, January 24, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:भक्तों ने जय श्री श्याम का नारा लगाते हुए शहर में निकाली भव्य निशान शोभा यात्रा

दलसिंहसराय। श्याम परिवार की ओर से बुधवार को मेन बाजार से उत्सव स्थल मारवाड़ी धर्मशाला परिसर तक भव्य निशान शोभा यात्रा निकाल कर दो दिवसीय 9वां वार्षिक रंगीला महोत्सव की शुरुआत की गई । इस दौरान लगभग 300 से अधिक की संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे व बच्चियों ने जय श्री श्याम का नारा लगाते हुए बड़ी मारवाड़ी धर्मशाला से भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली। यात्रा अम्बे टाकीज रोड, मां वैष्णवी मनोकामना मंदिर, अम्बेदकर नगर, एसबीआई बैंक मोड़, थाना रोड, मालगुदाम रोड, महात्मा गांधी पथ, मेन बाजार होते हुए उत्सव स्थल ठाकुर बाड़ी मंदिर पहुंची।

 

 

 

वहां सभी का स्वागत श्याम परिवार की ओर से शीतल पेय, चाय व काफी पिलाकर किया गया। शोभा यात्रा में प्रह्लाद केडिया, सुशील कुमार सुरेका, पवन धानुका, रामनाथ केजरीवाल, सुशील चमड़िया, नीरज तुलस्यान, मनोज सुरेका, गोपाल डालमिया, संगीता अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, सुरेश बंका, श्रवण धानुका, ओम नारायण शर्मा, रवि केडिया, प्रकाश केडिया, संदीप बंका, देवकी नंदन अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, सुमन शर्मा, अमित डोकानिया, शुशील शर्मा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। महोत्सव की शाम गिरिडीह , धनवाद और दरभंगा के कलाकारों की ओर से आकाश- परिचय व परितोष – मिनी, दरभंगा के राजेश मुजिकल ग्रुप सहित

 

 

 

अन्य कलाकारों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर श्याम का दरबार सजाते हुए भजनों की अमृतवर्षा किया। महोत्सव को लेकर श्याम परिवार के सदस्यों ने बताया कि दूसरे दिन गुरुवार को उत्सव स्थल पर भजनों का अमृत वर्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी । वही छप्पन भोग के साथ फूलो की होली के साथ महोत्सव का समापन धूमधाम से किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!