Monday, November 25, 2024
BegusaraiSamastipur

“बेगूसराय मे मालगाड़ी में मिला करोड़ों का प्रतिबंधित कफ सिरप:गुजरात से त्रिपुरा की ओर जा रही थी

बेगूसराय.नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने प्रतिबंधित कफ सिरप के बड़े कारोबार का खुलासा किया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम को यह सफलता समस्तीपुर-बरौनी रेल खंड के बछवाड़ा स्टेशन पर मिली हैएनसीबी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद कंटेनर लोड मालगाड़ी को रेल पुलिस के साथ रोककर जांच की। जहां, तीन कंटेनर में सैकड़ों कार्टून में प्रतिबंधित मादक पदार्थ कोडीन वेस सिरप पकड़ा गया।

जांच करते अधिकारी
पकड़े जाने के बाद एनसीबी की टीम और रेल पुलिस में घेराबंदी कर दी है। किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। अभी तक की जांच में 450 कार्टून कफ सिरप पकड़ा गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।रेल सूत्रों के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पटना टीम को सूचना मिली कि गुजरात से त्रिपुरा की ओर जा रहे मालगाड़ी के कंटेनर में प्रतिबंधित कफ सिरप ले जाया जा रहा है। इसके बाद एनसीबी की टीम ने इसकी सूचना रेल मुख्यालय को दी।

स्टेशन पर लगी ट्रेन
हाजीपुर रेल मुख्यालय एवं एनसीबी की टीम तुरंत बछवाड़ा स्टेशन पहुंची और ट्रेन को रोका गया। रोकने के बाद जब कंटेनर को खोलकर जांच की गई तो यह बड़ा खुलासा हुआ है। तीनों कंटेनर गुजरात से त्रिपुरा के जरन स्टेशन के लिए बुक कराया गया था। जांच जारी रहने के कारण अभी इस संबंध में अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!