Wednesday, January 22, 2025
Patna

भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर की तुलना पोर्नस्टार से:बोलीं- मोदीजी आपका परिवार मुझे मिया खलीफा बता रहा है…

पटना.भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर ने पीएम मोदी से अपील की है कि मुझे अपने परिवार से बचाइए। ये लोग मुझे अपमानित कर रहे हैं। नेहा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आज सुबह से ही पोर्नस्टार मिया खलीफा के साथ मेरी फोटो लगाकर भाजपा की IT सेल और छुटभैये नेता ट्रेंड करवा रहे हैं।

 

मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। ये किसी ज्ञानी को नहीं दिखता? मोदीजी के तथाकथित परिवार से बचने की लड़ाई क्या मुझे अकेले लड़नी पड़ेगी? ऐसे बचाई जाएंगी बेटी??

 

दरअसल नेहा राठौर लगातार बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के भोजपुरी गानों को सोशल मीडिया पर डालकर सवाल उठा रही थीं।

 

नेहा लगातार सिलेंडर, महंगाई और रोजगार पर भी केंद्र को घेर रही थीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर इस तरह का पोस्ट डाला गया है।

 

 

नेहा ने ये पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है।

नेहा ने लिखा- मेरी तुलना पोर्नस्टार मिया खलीफा से करने से दुखी

 

नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी को बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ नारे की याद इसलिए दिलाई है, क्योंकि होली के दिन सोमवार (25 मार्च 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए उनके चेहरे को पोर्नस्टार मिया खलीफा जैसा बताया गया है।

 

X पर सटायर ओझा सर (@OjhaSir_) नाम से बने हैंडल से सोमवार (25 मार्च 2024) को ही एक पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में भोजपुरी फोक सिंगर-कंपोजर नेहा सिंह राठौर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया, “क्या ये चेहरा कुछ कुछ मियां खलीफा से मिलता है???” इस पोस्ट के बाद X पर “कौशल कुमार कटारिया” (@KoshalRajNagar1) नाम के एक दूसरे हैंडल से भी ऐसा ही पोस्ट किया गया।

 

 

नेहा ने सोशल मीडिया पर लिखा- मैं रोजगार, महंगाई पर सवाल पूछती हूं तो गाली दी जा रही है।

इस शख्स ने अपने X हैंडल पर खुद को “@BJYM जिला कार्यकारिणी सदस्य बूंदी” बताया है। इसने भी अपने पोस्ट में नेहा सिंह राठौर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “क्या ये चेहरा कुछ कुछ मियां खलीफा से मिलता है ???” इधर, जब X पर “सटायर ओझा सर (@OjhaSir_)” के ब्लू टिक वाले हैंडल से किया गया यह पोस्ट वायरल होने लगा और कुछ लोगों ने इसकी आलोचना करनी शुरू कर दी, तो बाद में इस आपत्तिजनक पोस्ट को डिलीट कर दिया गया।

 

इतना ही नहीं, इस हैंडल की डीपी में लगी मशहूर शिक्षक अवध ओझा की तस्वीर को भी हटाकर उसकी जगह पर दूसरी DP लगा ली गई। और तो और इस हैंडल पर से ब्लू टिक भी हट गया है। जब “टीम साथ ऑफिशियल (@TeamSaath)” नाम के X हैंडल द्वारा इस आपत्तिजनक पोस्ट को डिलीट किए जाने पर तंज किया गया और पोस्ट डालने वाले को डरपोक कहा गया।

 

इसके जवाब में “सटायर ओझा सर (@OjhaSir_)” हैंडल से फिर से नेहा सिंह राठौर की वही तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट की गई है। जिसमें लिखा है, “क्या इसका चेहरा कुछ कुछ मियां खलीफा से मिलता है??! बुरा ना मानो होली है- मियां खलीफा के भाइयों और बहनों”।

 

इधर, इस तरह के पोस्ट किए जाने से बिहार की मशहूर भोजपुरी सिंगर-कंपोजर नेहा सिंह राठौर ने अपना दुख और आपत्ति X पर जाहिर जताई है।

 

नेहा ने PM से पूछा- देख रहे हैं न मोदी जी, क्या मैं देश की बेटी नहीं हूं

 

सोशल मीडिया X पर वायरल हुए इस आपत्तिजनक पोस्ट पर खुद भोजपुरी सिंगर-कंपोजर नेहा सिंह राठौर ने प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। उन्होंने X पर पोस्ट कर PM मोदी से सवाल पूछा है। नेहा ने PM मोदी से शिकायती लहजे में कहा, “आपके परिवार वाले मुझे पोर्नस्टार बता रहे हैं।” नेहा ने सोमवार (25 मार्च 2024) की शाम 3:49 बजे X पर उसी आपत्तिजनक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते लिए पोस्ट किया।

 

अपने इस पोस्ट में नेहा ने लिखा है, “देख रहे हैं न मोदीजी! आपके परिवार वाले मुझे पोर्नस्टार बता रहे हैं, जबकि रिमोट से लहंगा उठाने वाले तो ख़ुद आपके परिवार में जमे बैठे हैं!”

 

नेहा ने एक के बाद एक कई पोस्ट किए, नेहा ने लिखा मैं सवाल पूछती हूं तो वो मुझे गाली देते हैं। उनके पास मेरे रोजगार के सवालों का जवाब नहीं है। और महंगाई के सवालों पर वो मेरा मुंह देखने लगते हैं। फिर जैसे ही मैं इलेक्टोरल बॉण्ड का नाम लेती हूं, वो दोबारा गालियां बकते हैं। उनके पास मेरे हर सवाल के जवाब में सिर्फ गाली है। हकीकत ये है कि देश की बागडोर लफंगों के हाथ में चली गई है और जनता को पाखंडी फकीरों ने ठग लिया है।

 

नेहा सिंह राठौर ने अपने इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए लिखा है, “क्या मैं देश की बेटी नहीं हूं? आपके परिवार वाले बेटी बचाने की कितनी भी बातें कर लें, बेटियों को सबसे पहले आपके परिवार वालों से बचाए जाने की जरूरत है।”

 

नेहा ने अपने इस पोस्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार में मंत्री स्मृति इरानी को टैग भी किया है। साथ ही हैशटैग के साथ लिखा है- #महिला_विरोधी_भाजपा, #भाजपा_से_बेटी_बचाओ, #BetiBachaoBetiPadhao। इधर, इस मामले के बाद सोशल मीडिया में कई लोग नेहा सिंह राठौर के सपोर्ट में खड़े हो गए हैं और उनके खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!