Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

मध्य विद्यालय दलसिंहसराय के बच्चे विज्ञान भवन, तारामंडल, सौरमंडल,भूल भुलैया घूमे,सिखा ज्ञान की बाते

दलसिंहसराय शहर के थाना रोड स्थित मध्य विद्यालय दलसिंहसराय के बच्चों को परिभ्रमण के लिए पटना रवाना किया गया.मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत परिभ्रमण दल को विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पासवान,स्कूल कि प्रधानाध्यापिका कुमारी विभा ने संयुक्त रूप से झंडी दिखा कर रवाना किया!

 

 

परिभ्रमण दल को रवाना करने से पूर्व बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापिका ने कहा कि आप जिस ऐतिहासिक स्थल, सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का साक्षात दर्शन करें तो उसके बारे में साथ जा रहे अपने शिक्षक-शिक्षिका से जानकारी प्राप्त कर नोट कर लें. इससे आप के सामान्य ज्ञान में वृद्धि होगी. परिभ्रमण से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है, बच्चों में सामाजिक एवं सांस्कृतिक समझ बढ़ती है. साथ ही परिभ्रमण पर बच्चों को ले जाने से उनका संवेगात्मक विकास होता है.भिन्न-भिन्न सामाजिक परिवेश एवं संस्कृति के लोगों से मिलना होता है. बच्चों को मानसिक रूप से विकसित करने के लिए यह परिभ्रमण योजना महत्वाकांक्षी योजना है!

 

 

इसके तहत बच्चों के दल को हर साल परिभ्रमण पर ले जाया जाता है.ताकि बच्चे भौगोलिक और ऐतिहासिक रूप से दुनिया को जान सके और उसके प्रति समझ विकसित हो सके. परिभ्रमण से बच्चे को धार्मिक व पर्यटक स्थल का ज्ञान होता है, साथ ही मानसिक विकास होता है. सरकार के इस योजना से क्षेत्र में बच्चों को पठन पाठन की ललक बढ़ी है.बच्चे को परिभ्रमण से नई नई चीजें देखने व जानने का सुनहरा अवसर मिलता है!

 

 

उन्होंने बताया कि बच्चों के परिभ्रमण दल को पटना के विज्ञान भवन,तारामंडल, सौरमंडल,भूल भुलैया,थ्री डी सिनेमा हॉल आदि जगहों का भ्रमण कराया जाएगा.मौके पर स्कूल के शिक्षक मो. परवेज आलम, रंजीत कुमार चौधरी, शुभम कुमार,

रागिनी कुमारी,चंदा कुमारी,प्रियांशु कुमारी,शकीना प्रवीण ,कार्तिक कुमार, प्रियांशु कुमार,शाकिब, आर्यन कुमार, कशिश कुमारी, सावित्री देवी और रूणा देवी सहित आठवीं कक्षा के कई छात्र मौजूद थे!

Kunal Gupta
error: Content is protected !!