Friday, January 10, 2025
Patna

“BPSC के चेयरमैन बन सकते हैं मुख्य सचिव आमिर सुबहानी; DOPT से हरी झंडी का इंतजार

bpsc:पटना.बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी वीआरएस ले रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार ने उनके आवेदन पर अपनी मंजूरी दे दी है। बस, इंतजार है तो सिर्फ डीओपीटी(डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग) से हरी झंडी की। सूत्रों से हवाले से ये जानकारी सामने आई है।

 

 

मुख्य सचिव वीआरएस के बाद बिहार के बड़े आयोग में तैनात होंगे। आयोग में तैनाती को लेकर ही उन्हें वीआरएस के लिए कहा गया है। जानकर सूत्र बताते हैं कि सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें वीआरएस के लिए कहा है। वीआरएस मंजूरी के तुरंत बाद उन्हें आयोग में जगह दे दी जाएगी। सूत्रों की माने तो बीपीएससी के वे चेयरमैन बन सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग अध्यक्ष की कुर्सी खाली पड़ी है।बीपीएससी चेयरमैन की कुर्सी 12 फरवरी से खाली है। पूर्व आईएएस अधिकारी अतुल प्रसाद का कार्यकाल खत्म होने के बाद से यह पद खाली है। आयोग में इंटरनल व्यवस्था की गई है। सीनियर सदस्य को आयोग अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

जानिए कौन हैं मुख्य सचिव आमिर सुबहानी

 

वर्तमान में IAS आमिर सुबहानी बिहार के मुख्य सचिव हैं। सीएम नीतीश कुमार के चहेते अधिकारी हैं। 1987 बैच के अफसर हैं। अपने बैच के टॉपर रहे हैं। पिछले दो सालों से चीफ सेक्रेटरी की कुर्सी पर हैं। 1 जनवरी 2022 से इस कुर्सी पर हैं।इससे पहले सामान्य प्रशासन, गृह विभाग के सचिव, प्रधान सचिव और अपर मुख्य सचिव रहे हैं। तकरीबन दस साल तक इन दो विभाग में रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!