Monday, November 25, 2024
Samastipur

समस्तीपुर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब,आपराधिक घटनाओं पर कैसे लगेगा लगाम,निजी प्रतिष्ठानों के कैमरे पर निर्भर पुलिस

समस्तीपुर.शहर में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए शहर में विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इस पर नजर रखने के लिए नगर थाना में कंट्रोल रूम बनाया गया था। यहां से शहरी क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि पर पुलिस नजर रखती थी। लेकिन शहर में लगे अधिकांश सीसीटीवी कैमरे मेंटेनेंस के आभाव में पिछले दो सालों से बंद पड़े हुए हैं।

 

इस कारण शहरी क्षेत्र में घटित होने वाले वारदातों के खुलासे के लिए पुलिस को निजी प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों पर निर्भर होना पड़ता है। इस कारण शहरवासियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। हालांकि जब भी कोई बड़ी अपराधी घटना घटती है तो पुलिस संबंधित घटना के सीसीटीवी फुटेज के लिए घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों पर निर्भर हो जाती है। इस कारण घटना कारित करने वाले अपराधियों की पहचान करना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो जाती है। समस्तीपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सह सचिव पारस जैन ने बताया कि शहर में लगे ज्यादातर कैमरे खराब हैं। इसको ठीक कराने की पहल होनी चाहिए। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, एंट्री पॉइंट व अन्य जगहों बड़े पैमाने पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना है। -संजय कुमार पाण्डेय, एएसपी सह सदर एसडीपीओ, समस्तीपुर

 

इस संबंध में समस्तीपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सह सचिव पारस जैन बताते हैं कि पिछले साल अक्टूबर महीने में पुलिस प्रशासन के साथ व्यवसायियों एवं शहरवासियों की सुरक्षा को लेकर एक बैठक हुई थी। बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, थोक गल्ला व्यवसायी संघ, खुल्ला गल्ला व्यवसायी संघ, उर्वरक व्यवसायी संघ, मोटर व्यवसायी संघ, ड्रग एसोसिएशन, स्वर्णकार व्यवसायी एवं कारीगर संघ, कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स व पेट्रोल पंप व्यवसायी संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। इसमें एसडीओ, एसडीपीओ, नगर आयुक्त, अंचल अधिकारी, नगर थानाध्यक्ष व मुफ्फसिल थानाध्यक्ष समेत 15 सदस्यीय टीम बनाई गई थी।

 

शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चालू और दुरुस्त हैं। उन्हीं कैमरों के माध्यम से शहर में होने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। -आशुतोष कुमार, नगर थानाध्यक्ष, समस्तीपुर

Kunal Gupta
error: Content is protected !!