Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

Breaking News;भगवानपुर देसुआ स्टेशन के पास मालगाड़ी का इंजन हुआ डिरेल,घंटो से रेल परिचालन बाधित 

Breaking News;समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के भगवानपुर देसुआ स्टेशन के पास शंटिंग के दौरान इंजन डिरेल हो गई है। जिस वजह से समस्तीपुर रोसरा रेलखंड पर प्रचलन ठप हो गया है। वही, सूचना मिलते ही रेलवे के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं।

 

 

बताया गया कि रैक पॉइंट को लेकर शंटिंग कार्य चल रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। फ़िलहाल, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। वही कई ट्रेनों के रूट बदल कर चलाये जा रहे है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!