Sunday, January 12, 2025
Patna

JDU छोड़ RJD में शामिल हुईं बीमा भारती:पूर्णिया से लड़ सकती हैं चुनाव,पप्पू यादव ने कहा-दुनिया छोड़ देंगे..पूर्णिया नहीं

पटना.NDA और I.N.D.I.A गठबंधन ने अब तक कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है। इससे पहले नेताओं का इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया। शनिवार की शाम जदयू की रुपौली से विधायक बीमा भारती ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके कुछ देर बाद ही वो राजद में शामिल हो गईं। संभावना है कि वो पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। वहीं, कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा- मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे, दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे।

 

इधर, राजद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बीमा भारती ने कहा कि पूर्णिया की जनता तैयार है और बेसब्री से इंतजार कर रही है। हम लोग बिल्कुल तैयार हैं, अगर लालू यादव और तेजस्वी यादव चाहेंगे तो बिल्कुल चुनाव लड़ूंगी। वहीं, पप्पू यादव के सवाल पर बीमा भारती ने कहा कि उनके बारे में मुझे पता नहीं। मेरे नेता जो फैसला लेंगे, वही करूंगी।

 

बता दें कि बीमा भारती के साथ ही जदयू के पूर्व विधायक राम निवास प्रसाद, पूर्व MLC डॉ फराज फातमी और पूर्व विधायक अभय कुशवाहा अन्य ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दिलचस्प बात यह है कि इन सभी नेताओं के इस्तीफे की सूचना राजद की ओर से जारी और वायरल किया गया है।

 

जंगल राज वालों के साथ खड़ी हो गईं बीमा: जदयू

 

बीमा भारती के पार्टी छोड़ने पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बीमा भारती को जदयू ने सम्मान दिया। टिकट दिया। विधायक औप मंत्री बनाया। इसके बाद इस्तीफा दी हैं। वे अब जंगल राज वाले के साथ खड़ी हो गईं। इस बात की पुष्टि हो गई है। अन्य नेताओं के पार्टी छोड़ने पर नीरज कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान ये रूटीन मामला है। चुनाव के दौरान ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल चलते रहता है।

 

 

दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने पूर्व MLC डॉ फराज फातमी से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि राज्य में एक अच्छी सरकार चल रही थी। आखिर किस दबाव में आकर नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़ दिया। देश उनकी तरफ देख रहा था। इसी पीड़ा और तकलीफ के कारण पार्टी से इस्तीफा दिया हूं। राजद में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी विचार करके निर्णिय लेंगे। अभी कुछ नहीं कह सकते हैं।

 

 

 

शनिवार को दिन में लोजपा (आर) के नेता बीजेपी और आरएलएम के प्रदेश अध्यक्ष जदयू में शामिल हुए। वहीं शाम होते-होते जदयू के कई नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हैं।

 

तेजस्वी के खेला में बीमा शामिल थीं बीमा भारती

 

बिहार में महागठबंधन की सरकार टूटने और एनडीए की सरकार बनने के दौरान जेडीयू की नाराज विधायकों में बीमा भारती भी शामिल थीं। 11 फरवरी को पति की गिरफ्तारी के बाद वो आनन-फानन में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा पहुंची थीं। फ्लोर टेस्ट में भले ही बीमा शामिल हो गई, लेकिन पति और बेटे की गिरफ्तारी के कारण वे लगातार सरकार पर हमलावर थीं। सरकार बनने के बाद उन्होंने कहा था कि अब बिहार में जंगलराज और गुंडाराज की सरकार आ गई है। सरकार में हैं, यही तो दुख की बात है। विधायक को प्रताड़ित किया जा रहा है।

लालू का पैर छूकर आशीर्वाद लिया था

 

वहीं, स्पीकर के निर्वाचन वाले दिन विधानसभा में बीमा भारती ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लालू यादव को बीमा भारती का परिचय कराया था। तब लालू ने उन्हें कहा था कि सब ठीक है। सब बढ़िया होगा।

 

जानिए महागठबंधन में क्यों बन रही मुश्किल स्थिति

 

सीट शेयरिंग के बिना लालू प्रसाद यादव लगातार राजद के सिंबल बांट रहे हैं। इससे महागठबंधन में मुश्किल स्थिति बनती जा रही है। पहले कांग्रेस की दावेदारी वाली औरंगाबाद सीट पर लालू प्रसाद यादव ने अपना उम्मीदवार उतार दिया। वहीं, अब पूर्णिया से पप्पू यादव दावा ठोक रहे हैं। पूर्णिया से चुनाव लड़ने की शर्त पर ही वे कांग्रेस में शामिल हुए हैं। वहीं, लालू यादव अपना कैंडिडेट उतारने की तैयारी में हैं। इसी कड़ी में बीमा भारती को पार्टी में शामिल कराया जा रहा है। सूत्रों की माने तो लालू यादव पप्पु यादव को मधेपुरा से चुनाव लड़ाना चाहते हैं।

 

दूसरी तरफ कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भले लालू प्रसाद यादव की मनमानी पर खामोश है, लेकिन भीतरखाने में बड़ी नाराजगी की बात सामने आ रही हैं। कांग्रेस का एक खेमा अकेले चुनाव में जाने की बात कर रहा है। हालांकि, कांग्रेस नेता की तरफ से बार-बार यही बात कहा जा रहा है कि बहुत जल्द सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी जाएगी। इधर, कांग्रेस नेता और औरंगाबाद से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे निखिल कुमार ने दावा किया है कि वे औरंगाबाद से ही चुनाव लड़ेंगे। सोर्स;भास्कर।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!