Thursday, January 23, 2025
Samastipur

बिहार की तेज-तर्रार महिला आईपीएस काम्या मिश्रा बनीं जिले की पहली ग्रामीण एसपी

समस्तीपुर।दरभंगा.बिहार में पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के तबादले लगातार जारी है। इसी क्रम में दरभंगा को आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व एक और आईपीएस ऑफिसर मिल गया है। 2019 बैच के आईपीएस ऑफिसर काम्या मिश्रा को दरभंगा एसपी (ग्रामीण) बनाया गया है। काम्या मिश्रा बिहार की तेज-तर्रार महिला आईपीएस ऑफिसरों में गिनी जाती हैं।

 

 

इससे पहले अपराध अनुसंधान विभाग में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थीं और पटना के एएसपी भी रह चुकी हैं। मूल रूप से ओडिसा की रहने वाली काम्या मिश्रा लेडी श्री राम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की हैं और पहले ही प्रयास में यूपीएससी की कठिन परीक्षा पास कर आईपीएस अधिकारी बनीं। 2019 में आए यूपीएससी के रिजल्ट इन्होंने देश भर में 172वां रैंक हासिल हुआ था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!