Thursday, January 16, 2025
Patna

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 9वीं और 11वीं वार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी किया,यहाँ देखे पुरा डिटेल

पटना.बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2024 में होने वाली 9वीं और 11वीं वार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। 11वीं की परीक्षा फिजिक्स और राजनीति विज्ञान के पेपर के साथ शुरू होगी और इतिहास व गृह विज्ञान के पेपर के साथ समाप्त होगी।

 

 

11वीं की परीक्षा 13 मार्च से लेकर 20 मार्च तक आयोजित की जाएगी। प्रायोगिक परीक्षा दो दिन 21 और 22 मार्च को होगी। वहीं, 9वीं की वार्षिक परीक्षा 16 से 20 मार्च तक अलग-अलग पालियों में आयोजित की जाएगी। जबकि प्रायोगिक परीक्षा 15 मार्च को होगी। वार्षिक परीक्षा में सभी छात्रों को शामिल होना अनिवार्य है। इसके आधार पर ही छात्र मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

 

कक्षा 11वीं की डेटशीट

 

13 मार्च को पहली शिफ्ट- फिजिक्स, फिलॉसफी, एंटरप्रेन्योरशिप, दूसरी शिफ्ट- राजनीति विज्ञान, अकाउंटेंसी, केमिस्ट्री।

 

14 मार्च को पहली शिफ्ट- मैथ्स आर्ट्स स्ट्रीम, मैथ्स साइंस स्ट्रीम, दूसरी शिफ्ट- ज्योग्राफी, बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज।

 

15 मार्च को पहली शिफ्ट – इंग्लिश, दूसरी शिफ्ट- हिंदी, मैथिली, संस्कृत, अरबी, बांग्ला आदि।

 

16 मार्च को पहली शिफ्ट – सिक्योरिटी, ब्यूटीशियन, कंप्यूटर साइंस, मल्टी मीडिया, योग, फिजिकल एजुकेशन दूसरी शिफ्ट – हिंदी, उर्दू, मैथिली, संस्कृत।

 

18 मार्च को पहली शिफ्ट- एग्रीकल्चर, इकोनॉमिक्स, दूसरी शिफ्ट- साइकोलॉजी।

 

19 मार्च को पहली शिफ्ट- सोशोलॉजी, दूसरी शिफ्ट- म्यूजिक।

 

20 मार्च को पहली शिफ्ट- सोशोलॉजी, इतिहास दूसरी शिफ्ट- म्यूजिक, होम साइंस।

 

9वीं की डेटशीट

 

16 मार्च को पहली शिफ्ट- मातृभाषा (हिंदी, उर्दू, मैथिली), दूसरी शिफ्ट- सामाजिक विज्ञान।

 

18 मार्च को पहली शिफ्ट- गणित, दूसरी शिफ्ट- अंग्रेजी (सामान्य)।

 

19 मार्च को पहली शिफ्ट- द्वितीय भारतीय भाषा, दूसरी शिफ्ट- विज्ञान।

 

20 मार्च को पहली शिफ्ट – ऐच्छिक विषय (उच्च गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, डांस, संगीत)।

 

दूसरी शिफ्ट – ऐच्छिक विषय व्यावसायिक ट्रेड (सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, टेलीकॉम, ब्यूटी एंड वेलनेस)।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!