Thursday, January 16, 2025
Patna

Bihar Board Result 2024:बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट कब हो सकता है घोषित,पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Bihar Board Result 2024:पटना।। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक संपन्न हुई थीं। एग्जाम संपन्न होने के बाद से ही छात्रों को अपने नतीजे देखने का बेसब्री से इंतजार रहता है जो जल्द ही खत्म हो सकता है।मीडिया रिपोर्ट्स और पुराने पैटर्न के अनुसार बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट 20 फरवरी 2024 के बाद कभी भी घोषित किया जा सकता है। पिछले वर्ष रिजल्ट 21 मार्च 2023 को घोषित किया गया था। रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स मांगी गयी डिटेल दर्ज करके अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

 

रिजल्ट चेक करने के मुख्य बिंदु

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर विजिट करना होगा।

इसके बाद आपको कक्षा 12वीं रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।

अब आपको मांगी गयी डिटेल जैसे रोल कोड/ रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।

जानकारी भरते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकेंगे।

 

कितने प्रतिशत अंक प्राप्त करना है जरूरी

बिहार बोर्ड 12th क्लास में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा तभी वे उत्तीर्ण माने जाएंगे। अगर किसी भी विषय में 33 प्रतिशत से कम अंक आते हैं तो ऐसे अभ्यर्थी फेल माने जाएंगे।

 

अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पास ये होगा मौका

अगर अभ्यर्थी एक या दो विषयों में फेल हो जाता है तो उसके पास कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेने का मौका होगा और वे इसमें बेहतर प्रदर्शन करके 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करसकेंगे। इसके साथ ही अगर कोई छात्र किसी विषय में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होगा तो वे भी कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर अपने रिजल्ट में सुधार कर सकेंगे।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!