बरौनी से दिल्ली, टाटानगर और उधना के लिए चलाई जाएगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन,यात्रियों की भीड़ को लेकर फैसला
समस्तीपुर।बरौनी.होली के बाद शहर लौटने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है कि वे सामान्य ट्रेनों में भीड़ से बचने के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेनों का सहारा लेंष। लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने न सिर्फ बरौनी से दिल्ली,टाटानगर एवं उधना के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया है। बल्कि बेगूसराय बरौनी होकर आनंद विहार, सिकंदराबाद, यशवंतपुर,न्यु तिनसुकिया , उदयपुर सिटी,डिमापुर, न्यू जलपाईगुड़ी एवं डिब्रूगढ़ के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रा करने वालों की अपेक्षा विभिन्न ट्रेनों में रिजर्वेशन की स्थिति काफी कम है। भीड़ व दिक्कतों से यात्रियों को बचाने के लिए अतिरिक्त विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है।
बरौनी से खुलने वाली इन सभी ट्रेनों से कर सकते हैं यात्रा
गाड़ी संख्या 09034 बरौनी-उधना स्पेशल बरौनी से 29 मार्च, (शुक्रवार) को 09.25 बजे प्रस्थान कर 12.55 बजे पटना जं. रुकते हुए शनिवार को 19.45 बजे उधना पहुंचेगी । जबकि09038 बरौनी-उधना स्पेशल बरौनी से 30 मार्च, 2024 (शनिवार) को 17.00 बजे प्रस्थान कर 20.10 बजे पटना जं. रुकते हुए रविवार को 22.00 बजे उधना पहुंचेगी ।
इसी तरह 08856 बरौनी-टाटा 03 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार को बरौनी से 16.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.20 बजे टाटा पहुंचेगी। जबकि 08858 बरौनी-टाटा 30 मार्च से 20 अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 23.50 बजे प्रस्थान कर 12.00 बजे टाटा पहुंचेगी । इसके अलावा 04061 बरौनी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 01 अप्रैल को बरौनी से 08.00 बजे खुलकर अगले दिन 07.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।