Monday, January 13, 2025
Samastipur

आशीर्वाद काव्यांजलि सह सम्मान समारोह का आयोजन,डॉ. पाठक बोले प्रेम की पिचकारी करती है वैर भाव का पूर्णविराम 

समस्तीपुर।शाहपुर पटोरी.प्रखंड क्षेत्र के जोरपुरा गांव में शनिवार को अरविंद चौधरी के संयोजन में आशीर्वाद काव्यांजलि सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रवीण कुमार चुन्नू के संचालन में कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार सह साहित्यकार चांद मुसाफिर अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रचलित कर किया। कवि सम्मेलन की शुरुआत अर्चना चौधरी के सरस्वती वंदना से की गई।

 

इस दौरान कई जिले से पधारे आगंतुक कवियों को सम्मानित भी किया गया विशिष्ट अतिथि डॉ सच्चिदानंद पाठक की रचना होली में न दक्षिणवाम एक रंग में आम अवाम, प्रेम की पिचकारी करती है वैर भाव का पूर्णविराम, रंजना लता की कविता, तु डोर मेरे दिल की मैं हूं पतंग, स्वयं प्रभा की कविता नई तेरे रूप अनेक, रंगों की बरसात कर दूं होली में, द्वारका राय सुबोध की रचना फागुन के शब्दों से होली के नाम किसने है भेज दिया मधुमय पैगाम, वाचस्पति सौरभ रेणू की मीत मन के भाव सारे और जीवन के मधुर क्षण, मिन्टू कुमार झा की गुंज रहा कण कण में गायन आया है.

 

 

दिन शुभ मनभावन, ज्वाला सांध्य पुष्प की कटि पकड़कड़् ताके उ मटके नैन, मौसम के छहिरा में न हए चैन, प्रो सत्य संध भारद्वाज की तप्त ज्येष्ठ की दोपहरी भी सावन हो जाए, हर कोई अपना सा ही मनभावन होज जाए, चुन्नू जी प्रस्तुति सुबह से रात कर दु होली में, रंगों की बरसात कर दु होली में, इनके अलावा मुकेश कुमार मृदुल आनंद मोहन दुखित महतो भक्तराज अरुण मालपुरी आदि कवियों ने अपनी अपनी प्रस्तुति पर सुरन को मंत्रमुग्ध करते रहे।मौके पर जगन्नाथ चौधरी, लालबाबु चौधरी, श्याम विनोद चौधरी, विजय शेखर चौधरी, सच्चिदानंद चौधरी, रामसेवक चौधरी, अमित शर्मा, नरेंद्र चौधरी, राम रघुवीर चौधरी, विपिन चौधरी, विजय चौधरी, सरोज चौधरी आदि मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!