Friday, January 10, 2025
Patna

अमेरिकी यूट्यूबर ड्रू हिक्स भोजपुरी में लोगों का करते हैं मनोरंजन,बिहार के इन्हे मिला नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड

Patna;भोजपुरी भाषा में लोगों का मनोरंजन करने वाले अमेरिकी यूट्यूबर ड्रू हिक्स भले ही बिहार से ना हो, लेकिन इनका दिल पूरी तरह बिहारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इन्हें दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में सम्मानित किया।

 

 

साथ ही बिहार की मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया है। उन्हें ‘कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से नवाजा गया है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में मौजूद हैं। क्रिएटर्स की सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि युवाओं को और उनकी क्रिएटिविटी को सम्मान देने के लिए यह अवॉर्ड पहली बार आयोजित हो रहे हैं। यह नए दौर को समय से पहले पहचान देने का आयोजन है।

 

मोदी ने कहा कि आज महाशिवरात्रि भी है। मेरे काशी में तो शिव जी के बिना कुछ नहीं चलता है। भगवान शिव भाषा, कला और क्रिएटिविटी के रचनाकार माने गए हैं। साथ ही मोदी ने इंटरनेशनल विमेंस डे की भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार देख रहा हूं कि पुरुष भी ताली बजा रहे हैं। मैं अभी थोड़ी देर पहले ही गैस सिलेंडर के रेट कम करके आया हूं।

 

मोदी ने कार्यक्रम में 23 लोगों को सम्मानित किया। उन्होंने कथा वाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज का अवॉर्ड दिया है। साथ ही कल्चरल ऐंबैस्डर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मैथिली ठाकुर को दिया है।

 

इन लोगों को किया गया सम्मानित

 

सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर- अमन गुप्ता

बेस्ट नैनो क्रिएटर- पीयूष पुरोहित

बेस्ट माइक्रो क्रिएटर- अरिदमन

बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी- निश्चय

बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर- अंकित बैयानपुरिया

बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी- नमन देशमुख

बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी- कबिता सिंह

मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (पुरुष)- RJ रौनक (बउवा)

मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (महिला)- श्रद्धा

हेरिटेज फैशन आइकन- जाह्नवी सिंह

स्वच्छता एंबेसडर- मल्हार कलांबे

बेस्ट क्रिएटर इन टेक कैटेगरी- गौरव चौधरी

फेवरेट ट्रेवल क्रिएटर- कामिया जानी

बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रूयू हिक्स

कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर- मैथिली ठाकुर

बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज- जया किशोरी

फेवरेट ग्रीन चैंपियन- पंक्ति पांडे

डिसरप्टर ऑफ द ईयर- रणवीर अल्लाहबादिया (बीयर बाइसेप्स)

बेस्ट स्टोरीटेलर- कीर्तिका गोविंदासामी

मोस्ट इम्पेक्टफुल एग्री क्रिएटर- लक्ष्य डबास

न्यू इंडिया चैंपियन अवॉर्ड- अभि और नियू

20 कैटेगरीज में दिए गए हैं अवॉर्ड

 

नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स 20 कैटेगरीज में दिए गए हैं। इनके लिए करीब 1.5 लाख नॉमिनेशन मिले थे। वोटिंग राउंड के दौरान विनर्स का सिलेक्शन करने के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 विजेताओं का चुनाव किया गया है।

 

PM मोदी जिन 20 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दे रहे हैं, उनमें नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स बेस्ट स्टोरी राइटर, सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर, ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर, एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर, कल्चरल ऐंबैस्डर, इंटरनेशनल प्रोड्यूसर, ट्रैवल प्रोड्यूसर, क्लीनलीनेस ऐंबैस्डर, न्यू इंडिया चैंपियन, टेक क्रिएटर, हेरिटेज फैशन आइकन, बेस्ट क्रिएटर मेल-फीमेल, फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर, एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर, गेमिंग कैटेगरी बेस्ट क्रिएटर, बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर, बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर शामिल हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!