Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

बायोमेट्रिक सत्यापन की तिथि में संशोधन, दलसिंहसराय साहित इन प्रखंडो मे 16 मार्च को

समस्तीपुर.शिक्षा विभाग लगातार शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए नये नियम लागू कर रहा है। शिक्षकों के लिए कई तरह के नियम भी बनाये गये हैं। नियोजित शिक्षकों की फर्जीवाड़ा पकड़ने के लिए शिक्षा विभाग के निर्देश पर सक्षमता परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा में पास होने के बाद थंब एवं बायोमैट्रिक मिलान करने के लिए निर्देश दिया गया है। जबकि 31 मार्च तक इसका समय दिया गया था। विभाग ने घटा कर 15 मार्च कर दिया है।

 

 

इसको लेकर जिला शिक्षा कार्यालय से 17 मार्च तक समय बढ़ाने के लिए पत्र भेज कर मांग किया है। वहीं बिहार विद्यालय विशिष्ट नियमावली, 2024 के आलोक में स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) में शामिल अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन एवं बायोमैट्रिक मिलान करने का आदेश प्राप्त है। साथ ही माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग पटना के उपर्युक्त पत्र से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में शिक्षकों को बायोमैट्रिक सत्यापन को निम्नांकित समय सारणी के अनुसार निर्धारित की।

 

मोहनपुर 10 मार्च, मोहीउद्दीननगर, मोरवा, ताजपुर 11 मार्च, बिधान, हसनपुर, रोसड़ा 12 मार्च, समस्तीपुर, विभूतिपुर 13 मार्च, कल्याणपुर, वारिसनगर 14 मार्च, खानपुर, शिवाजीनगर 15 मार्च, उजियारपुर, दलसिंहसराय, विद्यापतिनगर 16 मार्च एवं सरायरंजन प्रखंड के बीआरसी पर 17 मार्च बायोमौट्रिक सत्यापन कराया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!