Sunday, January 12, 2025
New To IndiaPatna

“हाेली पर यात्रियाें की भीड़ काे देख एयरलाइंस कंपनियाें ने किराया तीन गुना तक बढ़ाया,दिल्ली से पटना का विमान किराया 22 हजार तक

पटना।हाेली पर यात्रियाें की भीड़ काे देख एयरलाइंस कंपनियाें ने किराया तीन गुना तक बढ़ा दिया है। 23 मार्च काे पटना से अयोध्या का किराया 10823 रुपए तक पहुंच गया है। उसी दिन अयोध्या से पटना का किराया 8737 रुपए है। आम दिनाें में पटना-अयोध्या के बीच किराया करीब 3 हजार रुपए रहता है।

पटना-अयोध्या के बीच स्पाइसजेट का एक विमान चलता है। 23 मार्च काे दिल्ली से पटना का किराया 22 हजार से ज्यादा और मुंबई से पटना का 30 हजार तक पहुंच गया है। 23 मार्च काे हैदराबाद से पटना का किराया 15437 रुपए, जबकि पटना से हैदराबाद का 6882 रुपए है।

यही हाल बेंगलुरु का है। हालांकि 23 और 24 मार्च काे पटना से अन्य शहराें के किराया में काेई खास बढ़ाेतरी नहीं हुई है। 25 मार्च से सभी सेक्टराें का किराया सामान्य है। एयरलाइंस कंपनियां पर्व-त्याेहार के माैके पर मनमानी करती हैं और किराया बढ़ा देती हैं। बेतहाशा विमान किराया पर शिकंजा कसने के लिए काेई रेगुलेटिंग एजेंसी नहीं है।

सिविल एविएशन मामलों के एक्सपर्ट मनाेज सिन्हा ने बताया कि विमान कंपनियां पर्व-त्येाहार के माैके पर और टिकट की अधिक डिमांड हाेने पर किराया बेतहाशा बढ़ा देती हैं। इससे विमान यात्रियों काे ज्यादा रकम देकर सफर करने पर मजबूर हाेना पड़ता है। विमान किराया पर लगाम लगाने के लिए देश में काेई रेगुलेटिंग एजेंसी नहीं है। जरूरी है कि नगर विमानन मंत्रालय न्यूनतम और अधिकतम किराया का कैप लगा दे, जिस तरह काेराेना संक्रमण काल में लगाया गया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!