बेगूसराय मे फंदे से लटकी मिली कृषि समन्वयक की लाश:सड़े-गले हालत में बरामद,25 मार्च से…
बेगूसराय में एक कृषि समन्वयक की फंदे से लटकी लाश सड़े-गले हालत में बरामद की गई है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नाला रोड डुमरी-इटवा की है। मृतक की पहचान लखीसराय जिला के पिपरिया थाना क्षेत्र स्थित रामचंद्रपुर निवासी बृजनंदन शर्मा का बेटा अभिनंदन कुमार (35) के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को फंदा से उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है। लेकिन बुरी तरह से सड़ा-गला रहने के कारण यहां से डीएमसीएच भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
बड़ी संख्या में मृतक के परिजन के अलावा कृषि विभाग के उनके साथी भी पहुंचे हुए हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अभिनंदन कुमार बीते 5 साल से कृषि समन्वयक के पद पर बेगूसराय कृषि कार्यालय स्थित मिट्टी जांच विभाग में कार्यरत थे। 11 मार्च को साली की शादी रहने के कारण पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई थी।
अभिनंदन भी होली की छुट्टी होने पर 25 मार्च की शाम घर गए, लेकिन थोड़ी देर रुकने के बाद ही वापस आ गए। उसी दिन से फोन पर संपर्क नहीं हो रहा था। आज दोपहर कार्यालय से अभिनंदन के साथ काम करने वाले ममेरे भाई मनोज को फोन आया तो वह देखने के लिए पहुंचे। जहां उसे किराए के मकान में फंदे से लटका हुआ देखा। रूम हल्के तरीके से बंद किया हुआ था, लेकिन फंदे पर लटका देखने के बाद उन्होंने पुलिस और परिजनों की सूचना दी।
इसके बाद पुलिस द्वारा शव को उतारा गया है। मृतक के ससुर रमाकांत सिंह ने बताया कि इनका परिवार में किसी तरह से कोई विवाद नहीं था।दोनों बच्चे बीआरडीएवी में पढ़ते हैं, पत्नी भी साथ में ही रहती थी। लेकिन बहन की शादी में वह मायके गई और स्कूल भी बंद था। इसके कारण बच्चे और पत्नी मायके में थे। उन्होंने आशंका जताई है कि हत्या हुई है। थानाध्यक्ष नवीन ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल चल रही है।