Thursday, January 16, 2025
Patna

पटना-रांची और पटना-हावड़ा के बाद बिहार को अब तीसरी वंदे भारत,अगले सप्ताह होगा उद्घाटन

पटना.पटना-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रैक शनिवार को आएगी। अगले सप्ताह से इसका परिचालन हाेने की संभावना है। यह ट्रेन पटना से डीडीयू और अयोध्या होते लखनऊ जाएगी। इससे रामलला के दर्शन करने अयाेध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हाेगी। अभी पटना-रांची और पटना-हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है। यह तीसरी वंदे भारत हाेगी। कपूरथला से एक दिन पहले रैक को पटना के लिए रवाना किया गया था।

 

 

जल्द ही ट्रेन परिचालन की अधिसूचना होगी जारी

प्रति घंटे 160 किमी की स्पीड से ट्रेन दौड़ेगी। पटना के अलावा इसके 45 किमी दायरे में आनेवाले स्टेशनों से अभी अयोध्या के लिए 8 ट्रेनें खुलती है। यह नौवीं ट्रेन होगी। यह ट्रेन पटना जंक्शन से आरा, बक्सर, डीडीयू, जौनपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या होते हुए लखनऊ तक जाएगी। दानापुर रेलमंडल, डीडीयू रेलमंडल, वाराणसी रेलमंडल ने रूट सर्वे का काम पहले ही पूरा कर लिया है। खास बात तो यह है कि इस ट्रेन का ठहराव आरा स्टेशन पर भी दिया जाएगा। लखनऊ से पटना के बीच चलने वाली दोनों वंदे भारत का मेंटेनेंस पटना में ही होगा।

 

दानापुर-जोगबनी के बीच आज नई ट्रेन का उद‌्घाटन

13212/13211 दानापुर-जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ 2 मार्च को हाेगा। इस ट्रेन का नियमित परिचालन दानापुर से 5 मार्च और जोगबनी से 6 मार्च से प्रतिदिन हाेगा। 13212 दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस दानापुर से 6:10 बजे खुलकर शाम 3:45 बजे जोगबनी पहुंचेगी। 13211 जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस जोगबनी से 5 बजे खुलकर शाम 3:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, घोगरडीहा, निर्मली, सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम, नरपतगंज और फारबिसगंज स्टेशनों पर रुकेगी। इसके अलावा 13213 जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस, 13214 सहरसा-जोगबनी एक्सप्रेस, 05522/05521 सोनपुर-वैशाली-सोनपुर डेमू पैसेंजर का भी परिचालन शुरू हाेगा।

L

Kunal Gupta
error: Content is protected !!