Friday, January 24, 2025
Patna

36 घंटे बाद किडनैप हुई बच्ची लौटी घर:आरोपी ने 20 रुपए देकर ऑटो से भेजा घर

पटना के दानापुर ऑटो स्टैंड से रविवार की शाम बच्ची का अपहरण कर लिया गया था। बच्ची 36 घंटे के बाद मंगलवार की सुबह सात बजे सही-सलामत अपने घर पहुंची। किडनैपर बच्ची को सगुना मोड़ के पास मनेर जाने वाले ऑटो में बैठाकर फरार हो गया। पुलिसिया पूछताछ में बच्ची ने बताया कि आरोपी उसे दानापुर ऑटो स्टैंड से पैदल लाल कोठी शनिचरा मंदिर के रास्ते हाथीखाना मोड़ ले गया। वह लगातार कह रहा था कि तुम्हारे दादाजी आ रहे हैं, पीछे हैं। फिर हाथीखाना मोड़ से ऑटो से अपने एक दोस्त के यहां ले गया। बच्ची लगातार घर जाने के लिए रो रही थी। आरोपी सुबह घर ले जाने की बात कहकर बच्ची को शांत करवाया।

 

 

सोमवार को आरोपी बच्ची को ट्रेन से अनीसाबाद से आरा ले गया। वहीं मीडिया में खबर और पुलिसिया दबिश के कारण आरोपी बच्ची को ट्रेन से ही वापस दानापुर लाया। इसके बाद सगुना मोड़ के पास मनेर जाने वाले ऑटो में 20 रुपए देकर बैठा दिया और फरार हो गया। बच्ची जैसे ही घर पहुंची परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। बच्ची के घर पहुंचने के बाद इसकी सूचना दानापुर पुलिस को देते हुए परिजन बच्ची को थाने लेकर पहुंचे।

 

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी : ASP

 

पुलिस बच्ची से पूछताछ करते हुए आरोपी की जानकारी लेने में जुट गई है। इस मामले में दानापुर ASP दीक्षा ने बताया कि रविवार की शाम ऑटो स्टैंड से 11 वर्षीय एक बच्ची का अपहरण का मामला सामने आया था। मामला दर्ज कर अनुसंधान की जा रही थी। आज बच्ची अपने घर सकुशल लौट आई है। बच्ची का काउंसलिंग कर बयान दर्ज किया जा रहा है। घटना में शामिल लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

क्या है पूरा मामला

 

रविवार को बच्ची अपने दादा के साथ फुलवारी शरीफ मामा के इंगेजमेंट कार्यक्रम में गई थी। कार्यक्रम के बाद ऑटो से लौट रही थी। दानापुर रेलवे स्टेशन से दानापुर ऑटो स्टैंड आने के लिए दोनों ने ऑटो पकड़ा। ऑटो में एक और शख्स में बैठा था। ऑटो वाले ने सगुना मोड़ के पास तीनों को यह कहकर उतार दिया कि वह ऑटो स्टैंड नहीं जाएगा। MES मोड़ के पास दूसरे ऑटो से तीनों दानापुर ऑटो स्टैंड पहुंचे। इस दौरान जैसे ही बच्ची के दादा ऑटो ड्राइवर को पैसा देने लगा, तो आरोपी बच्ची को लेकर निकल गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!