अब मिलेगा मुफ्त बिजली,केंद्र की सूर्योदय योजन के लिए डाक सेवक घर-घर जाकर करेंगे पंजीकरण
समस्तीपुर.प्रधानमंत्री ने सूर्योदय मुफ्त योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत लोगों को मुफ्त में बिजली प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से देश के एक करोड़ घरों में 300 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी। यह योजना विशेष रूप से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए है। इस योजना का लाभ लोगों तक पहुंचे इसके लिए डाक विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है। इसके लिए डाक सेवक को प्रशिक्षण भी दिया गया है। घर-घर जाकर लोगों को योजना की जानकारी देंगे साथ ही उनका पंजीकरण भी करना है।
डाकघर के पोस्टमैन एवं ग्रामीण डाकसेवक इच्छुक लाभार्थियों के पास जायेंगे। इस योजना के तहत पंजीकरण कराने के लिए इच्छुक ग्राहक को अपना मोबाइल नंबर एवं पिछले 06 महीने के अंदर का कोई भी बिजली बिल का छायाप्रति देना होगा। सोलर रूफ सिस्टम स्थापित करने के लिए पक्का छत या खुला जगह होना चाहिए। वहीं इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए समस्तीपुर डाकप्रमंडल के अंतर्गत डाक वितरण करने वाले सभी डाककर्मियों को लाभार्थियों के पंजीकरण के तरीकों के बारे प्रशिक्षण भी दिया गया है।
योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को मिलेगा सब्सिडी, पर्यावरण की भी होगी सुरक्षा 30 हजार रुपये प्रति केबी के दर से 02 केबी तक दिया जायेगा। जबकि 03 केबी या उससे से अधिक केबी के सोलर पैनल प्लांट लेने पर कुल 78 हजार रुपये तक का सब्सिडी मिलेगा। रूफ टॉप सिस्टम का स्टैंडर्ड लाइफ 25 वर्ष तक बताया गया है ।
सूर्योदय मुफ्त योजना के तहत लोगों को भारत सरकार के तरफ से सब्सिडी दिया जायेगा। सोलर प्लांट लगाने से लोगों को एक सीमा तक हमेशा मुफ्त बिजली का लाभ मिलता रहेगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को सब्सिडी का भी प्रावद्यान है। रूफ टॉप सिस्टम का स्टैंडर्ड लाइफ 25 वर्ष तक बताया गया है। वहीं डाकसेवकों को प्रशिक्षण भी दिया गया है।-राजीव कुमार, डाक अधीक्षक, समस्तीपुर