सक्षमता परीक्षा मे 9,835 शिक्षक परीक्षा में फेल:कक्षा 1 से 5 तक का रिजल्ट हुआ जारी
पटना.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शुक्रवार को सक्षमता परीक्षा (प्रथम) प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों का रिजल्ट जारी हुआ है। 9,835 शिक्षक सक्षमता परीक्षा (प्रथम) में पास नहीं हो पाए हैं। इन्हें ‘विशिष्ट शिक्षक’ बनने के लिए आगामी परीक्षाओं में पास होना होगा। स्थानीय निकायों के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा पाने के लिए कुल 5 परीक्षाओं में से एक परीक्षा में पास होना अनिवार्य है। सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित कुल 148,845 शिक्षकों में से 1,39010 उत्तीर्ण हुए हैं।
हिंदी में 94.52%, उर्दू में 85.81% पास
इस परीक्षा में सम्मिलित कक्षा 1-5 के शिक्षकों में हिंदी में 129,430 शिक्षकों में 1,22,347 यानी 94.52% पास हुए हैं। उर्दू में 19317 शिक्षकों में से 16575 शिक्षक (85.81%)पास हुए हैं। बांग्ला में 89 शिक्षकों में से 88 शिक्षक (98.88%) पास हुए हैं। बिहार सरकार द्वारा सभी सफल शिक्षकों का काउंसलिंग कराई जाएगी। जिसके बारे में शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा सूचना भेजी जाएगी।