बिहार के इस शहर मे छह हजार फीट लंबा होगा नए हवाईअड्डे का रनवे,मिली मंजूरी
पटना।भागलपुर।शहर को पर्यटन और विकास के मैप में शामिल करने के लिए डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की पहल रंग लाई है। शहर में नए हवाई अड्डा के निर्माण से जहां विकास को गति मिलेगी वहीं सुल्तानगंज में गंगा में चैनल बनाने से गंगा सालोभर उत्तरवाहिनी रहेगी। अभी गंगा में काफी मात्रा में पानी आने पर ही वह उत्तरवाहिनी रहती है। नया रनवे छह हजार फीट लंबा होगा।
सुल्तानगंज का श्रावणी मेला की पहचान विश्व प्रसिद्ध है। इसी को देखते हुए डीएम ने उत्तरवाहिनी गंगा की अविरलता को लेकर जल संसाधन विभाग के अवर मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। हरिद्वार के तर्ज पर यहां भी उत्तरवाहिनी गंगा प्रवाहित करने के लिए करीब 2.5 से 3 किलोमीटर में चैनल का निर्माण सुल्तानगंज पुल से मुरली पहाड़ होते हुए कृष्णगढ़ तक रिवर फ्रंट व कॉरिडोर के निर्माण के लिए प्रस्ताव पर विचार करने का अनुरोध किया था।
45 फीट चौड़ी सड़क बनने से कांवरियों को होगी सुविधा कैबिनेट की मंजूरी के बाद चैनल बनाकर अजगैबीनाथ धाम के पास नदी लाई जाएगी, ताकि वहां से उत्तर की दिशा में मुड़कर गंगा उत्तरवाहिनी बहती रहे। मुख्य मंदिर से 90 फीट चौड़ी सड़क का प्रस्ताव दिया गया था।
लेकिन 45 फीट चौड़ी सड़क की मंजूरी मिली है। इस सड़क के बन जाने से भी कांवरियों को काफी सहूलियत मिलेगी। इसके लिए जल संसाधन विभाग की टीम मुख्य अभियंता के नेतृत्व में सर्वे भी कर चुकी है। इस काम पूरा होने से सुल्तानगंज पर्यटन, धार्मिक रूप से और प्रमुख केंद्र बनेगा। श्रावणी मेला में आने वाले लाखों श्रद्धालु जो यहां से गंगाजल लेकर बाबाधाम जाते हैं उन्हें लाभ मिलेगा।
विकास के मैप पर दिखेगा शहर
^सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा के साथ 45 फीट चौड़े रास्ते का निर्माण कराया जाएगा। शहर को हवाई मानचित्र से जोड़ने के लिए लंबा रनवे वाला हवाईअड्डा बनेगा। दोनों काम पूरा होने के बाद भागलपुर विकास के मैप में दिखने लगेगा।- डॉ. नवल किशोर चौधरी, डीएम