Saturday, January 18, 2025
Samastipur

रिलायंस ज्लेवर्स लूटकांड के पांच दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिला सुराग,बेउर जेल में बंद हिस्ट्री सिटर से पूछताछ

समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्लेवर्स शो रूम से 8 करोड़ के जेवरात लूट मामला का पांच दिन गुजरने वाला है। इस कांड में अबतक पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि, इस दौरान जिला एसआईटी के साथ ही राज्य एसटीएफ की टीम ने नेपाल से लेकर बंगाल तक में छापेमारी की है। इस बीच पुलिस की एक स्पेशल टीम समस्तीपुर के कुख्यात हिस्ट्री सिटर शेखोपुर निवासी राजीव सिंह उर्फ पुल्लू सिंह उर्फ सरदार से पटना के बेउर जेल में लंबी पूछताछ की है। इस दौरान पुलिस ने इसी जेल में बंद मोकामा के सुबोध सिंह ने भी पूछताछ है।

 

पुलिस का बताना है कि इन लोगों के तार पिछले दिनों देहरादून के रिलायंस ज्लेवर्स शो रूम में लूट से जुड़ा है। जिससे संभावना जताई जा रही है कि समस्तीपुर में भी इसी गिरोह के गुर्गो ने इस कांड को अंजाम दिया है। हालांकि, इस मुद्दे पर अभी पुलिस का कोई पदाधिकारी आधिकारिक तौर पर कुछ बोलने से परहेज कर रहा है। वैसे एएसपी संजय पांडेय ने दावा किया है कि पुलिस ने बदमाशों के गिरोह की पहचान कर ली है। जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी कि आठ बदमाशों की तस्वीर

 

इस बीच जिला पुलिस की टीम ने अपने समस्तीपुर के साइट पर लूट में शामिल आठ बदमाशों की तस्वीर जारी कर लोगों से सहयोग की अपील की है। उधर, मोहनपुर रोड से लेकर मुसरीघरारी तक विभिन्न व्यवसायिक व निजी मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को एक टीम खंगाल रही है। लेकिन पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली है। पुलिस पदाधिकारी के बीच चर्चा है कि बदमाश लूट के बाद शहर में ही कहीं छिप गए। जो बाद में किसी बड़े वाहन से फरार हुए है। जिस कारण सीसीटीवी में कैद नहीं हो पा रहे हैं।

 

 

देश के कई इलाकों में सोना लूट में आया है पुल्लू का नाम

 

समस्तीपुर के शेखोपुर का रहने वाला राजीव कुमार सिंह उर्फ पुल्लू सिंह और मोकामा के सुबोध सिंह का नाम उन अपराधियों में आता है, जो अक्सर सोना लूट कांड को ही अंजाम देने में विश्वास रखता है। बेउर जेल में बंद रहते हुए भी दोनों झारखंड-बिहार-बंगाल से लेकर देश के अलग-अलग राज्यों तक सोना लूट की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। अब तक जितनी भी सोना डकैती की घटना हुई है, ज्यादातर घटनाओं में पुल्लू सिंह और सुबोध सिंह के गैंग का ही नाम आया है। इन्होंने अब तक कई क्विंटल सोना लूटकांड की घटना को अंजाम दिया है।

 

इसी पुल्लू सिंह और सुबोध सिंह के गैंग का नाम अब समस्तीपुर रिलायंस ज्वेलरी लूटकांड से भी जोड़कर पुलिस जांच कर रही है। इसी गैंग के रमेश ठाकुर को समस्तीपुर पुलिस ने कुछ महीनों पूर्व काफी मशक्कत के बाद कल्याणपुर थाना क्षेत्र से दबोचा था। इस गैंग के द्वारा भारत के अलग-अलग राज्यों में सोना लूटकांड की घटना तो अंजाम भी दिया गया है। इसके अलवा इनके गुर्गों के द्वारा मुख्य रूप से नेपाल में छीपे रहने की बात बताई जाती है। नेपाल में भी सोना लूटकांड की घटना को इस गैंग के द्वारा अंजाम दिया जा चुका है।शहर के मोहनपुर रोड में 28 फरवरी की रात बदमाशों ने रिलायंस ज्लेवर्स शो रूम में धावा बोलकर करीब 8 करोड़ के सोने की लूट की थी। इस घटना के बाद जिला और राज्य एसटीएफ की टीम छापेमारी कर रही है लेकिन उसे सफलता नहीं मिली है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!