Saturday, January 11, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय; पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में कार से 25 कार्टून अंग्रेजी शराब किया जब्त

दलसिंहसराय;विद्यापतिनगर। पुलिस ने रविवार की रात्रि थाना क्षेत्र के फरसा चौक के समीप में कार्रवाई करते हुए कार से 25 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही कार को जब्त करते हुए एक ड्राइवर को गिरफ्तार भी किया गया है। होली एवं लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस विभिन्न इलाकों में सर्च अभियान चला रही है।

 

 

इसी के मद्देनजर रविवार को भी रात्रि में थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम पूरे दल बदल के साथ सर्च अभियान में निकली थी जिसमें शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गयी। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि होली को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जांच अभियान पर निकली पुलिस ने सभी छोटे बड़े रास्तों पर तलाशी शुरू कर दी।

 

 

जांच के क्रम में दिल्ली नंबर एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार पर एक सवार होकर जा रहे थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर कार को रुकने को कहा तभी वह रिवर्स में भागने लगा। तकरीबन दो किलोमीटर पीछा करने के बाद वह पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में कार से कुल 552 बोतलें जब्त की गईं। इस दौरान कार सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!