Sunday, November 24, 2024
DalsinghsaraiPatnaSamastipur

दलसिंहसराय सहित 22 DSP का तबादला, नीतीश सरकार ने DSP का किया पोस्टिंग,देखें पूरी सूची….

समस्तीपुर।दलसिंहसराय ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 डीएसपी का ट्रांसफर किया है. गृह विभाग की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है. पुलिस उपाधीक्षक डीआईजी कार्यालय चंपारण क्षेत्र अजय कुमार को बारसोई का एसडीपीओ बनाया गया है. मधेपुरा के डीएसपी सुरेन्द्र कुमार को एसडीपीओ सुपौल के पद पर पदस्थापित किया गया है.

 

बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में पदस्थापित मुकुल कुमार रंजन को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 सदर खगड़िया बनाया गया है. मद्य निषेध में पदस्थापित अभिजीत कुमार सिंह को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर कटिहार, विशेष शाखा में एएसपी अनुज कुमार को एसडीपीओ-1 सदर नवादा, यातायात पुलिस उपाधीक्षक दरभंगा दिवेश को एसडीपीओ बेनीपट्टी, एसडीपीओ पटोरी रविशंकर प्रसाद को एसडीपीओ बेलसंड, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ गुलशन कुमार को एसडीपीओ रजौली, रेल पुलिस उपाधीक्षक समस्तीपुर नवीन कुमार को एसडीपीओ मंझौल, एसडीपीओ रोसड़ा शिवम कुमार को एसडीपीओ लखीसराय,

पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार शर्मा को एसडीपीओ दलसिंहसराय, एसडीपीओ बेलसंड सोनम कुमारी को एसडीपीओ रोसड़ा, पुलिस उपाधीक्षक विशेष निगरानी इकाई अमरनाथ को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1  मढौरा, पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा आनंद मोहन गुप्ता को एसडीपीओ हथुआ, एसडीपीओ बेनीपट्टी नेहा कुमारी को एसडीपीओ बलिया, पुलिस उपाधीक्षक सीआईडी संजय कुमार पांडेय को एसडीपीओ-1 सदर औरंगाबाद, विशेष निगरानी इकाई के पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार साहा को एसडीपीओ फारबिसगंज,  साइबर क्राइम की पुलिस उपाधीक्षक क्रीती कमल को एसडीपीओ अरवल , एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार मेघावी को एसडीपीओ पटोरी, निखिल कुमार को एसडीपीओ-1 फतुहा में पद स्थापित किया गया है.

 

पूरी सूची देखें….

error: Content is protected !!