Saturday, January 4, 2025
Samastipur

रिलायंस ज्वैलर्स लूट कांड के 12 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, बेऊर जेल में बंद दो गैंगेस्टर से पूछताछ

समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम में हुई 8 करोड़ के जेवरात लूट के 12 दिन गुजर चुके हैं। जिला पुलिस के साथ ही राज्य एसटीएफ की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर खाक छान रही है लेकिन उसे अब तक सफलता नहीं मिली है। जबकि जिला पुलिस के साथ ही घटना के दूसरे दिन यानी 1 मार्च को समस्तीपुर पहुंचे दरभंगा परिक्षेत्र के डीआईजी बाबूराम ने भी गिरोह की पहचान कर लेने का दावा किया था। लेकिन इस मामले में अब तक किसी भी बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

 

हालांकि, इस दौरान कई लोगों को पुलिस उठाकर पूछताछ कर चुकी है। लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठने लगा है। एएसपी संजय पांडेय का दावा है कि इस लूटकांड में बहुत जल्द ही उन्हें सफलता मिलने वाली है। गिरोह की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

जेल में भी बदमाशों से की गई पूछताछ

 

जिला पुलिस और राज्य एसटीएफ की टीम बदमाशों के करीब पहुंचने के लिए समस्तीपुर मंडल कारा के साथ ही पटना के बेऊर जेल में बंद जिले के कुख्यात अपराधी के साथ मोकामा के एक गैंगेस्टर से पूछताछ की जा चुकी है। बताया गया है कि उसका सरगना इन दोनों रहकर कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है खासकर स्वर्ण व्यवसायी उसके निशाने पर रहे हैं। उसे अपराधी के संबंध अब राज्य के अलावा दूसरे राज्यों के भी बड़े अपराधियों गिरोह से हो चुका है माना जा रहा है कि इस घटना में इस अपराधी ने लाइनर की भूमिका निभाई है जबकि बाहरी अपराधियों को बुलाकर इस घटना कांड कौन जाम दिलाया गया है क्योंकि घटना के दौरान कई अपराधी मुंह खोले हुए थे जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि वह बाहर के होंगे जबकि तीन अपराधी ने मुंह बांध रखा था जिसे यह माना जा रहा है कि तीनों अपराधी समस्तीपुर के रहने वाले हैं।

 

मुसरीघरारी चौक पर ले सीसीटीवी से सुराग

 

28 फरवरी की रात करीब 8 बजे हथियार बंद बदमाशों ने शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश करीब 10 किलो से अधिक का सोना और हीरे का जेवरात ले गए थे। जिसका बाजार मूल करीब 8 करोड़ रुपए से अधिक होगा। इतनी बड़ी राशि होने के बाद इस मामले में राज्य एसटीएफ की टीम को भी लगाया गया है। बताया गया कि पिछले तीन दिनों से राज्य एसटीएफ की टीम समस्तीपुर जिला के अलावा बेगूसराय पटना के बाढ़ मुजफ्फरपुर आदि कई दियारा इलाके में छापेमारी कर रही है।

एएसपी क्या कहा

 

समस्तीपुर के एएसपी संजय पांडे ने कहा कि इस घटना को पेशेवर बदमाशों ने अंजाम दिया था। कुछ मिले सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है। जिला पुलिस की स्पेशल टीम के साथ ही राज्य एसटीएफ की टीम लगातार काम कर रही है। गिरोह की पहचान कर ली गई है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!