Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर एसबीआई की शाखा पर प्रदर्शन,इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वालों का नाम उजागर करने की मांग

समस्तीपुर में उच्चतम न्यायालय के आदेश का भाजपा के दबाव में एसबीआई के अधिकारी द्वारा उलंघन करने व इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वालों का नाम सार्वजनिक न करने से नाराज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक मथुरापुर शाखा पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अबू तमीम ने किया। इससे पूर्व लोगों ने कांग्रेस कार्यालय से शहर में जुलूस निकाला जो शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करती हुई। मथुरापुर स्थित एसबीआई शाखा पहुंची जहां लोगो ने बैंक अधिकारियों पर भाजपा के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया।

 

सत्ता के दबाव में काम करना बंद करें एसबीआई

 

अपने अध्यक्षीय भाषण में मो. तमीम ने भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध समिति के सदस्यों व उच्च अधिकारियों को आगाह किया कि वे सत्ता के दबाव में काम करना बंद करें । न्यायालयों का सम्मान करना सीखें अन्यथा आने वाले समय में सत्ता परिवर्तन की स्थिति में उन्हें इसका दंड भुगतना पड़ेगा। उन्हें चाहिए के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए बॉन्ड खरीदने वालों की सूची अविलंब न्यायालय को उपलब्ध करा दें। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। उन्होंने कहा कि एसबीआई ने 6 मार्च तक का समय सूची देने के लिए मांगा था लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद भी इलेक्टोरल बांड लेने वालों की सूची सार्वजनिक नहीं की गई। बैंक केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही है। मौके पर लोजपा आर के कई कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए।

 

सभा में हुए शामिल

 

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र नारायण झा, विजय शंकर शर्मा, राम उदगार महतो, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, लाल नारायण ठाकुर, ठाकुर मनोज भारद्वाज, कन्हैया कुमार, उमेंद्र नाथ तिवारी, शशि भूषण राय, सोनी पासवान, अब्दुल फत्ताह, प्रमोद कुमार सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मो० मोहिउद्दीन, प्रखंड अध्यक्ष शिवराम ठाकुर, अब्दुल मालिक, सुरेश कुमार महतो, आशुतोष कुमार, कामेश्वर पासवान, परमानंद मिश्रा, विश्वनाथ सिंह हजारी, दीप नारायण ठाकुर, सूरज प्रकाश दास, फैज अहमद फैज, अखिलेश ठाकुर, राम विलास राय, शमी अहमद, राम विलास राय बिरनामा, राम कैलाश राम, मो० सोहैल सिद्दीक़ी, राम जीवन चौधरी, दिलदार हुसैन, अनिल कुमार कुशवाहा, अजय कुमार, राजेश कुमार दास, मो० इमरान, नारायण पासवान, राम प्रीत राय, मो० इशहाक, मो० अनवारूल हक, राम नरेश राय, अनिल राय, मोइन रजा, डॉ महेश कुमार, अमरदीप कुमार, हरी लाल राम, चंदन कुमार, रौशन कुमार, मो० शमीम, सोनू कुमार राम आदि लोग शामिल हुए। इससे पूर्व लोजपा(आर) के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ महेश कुमार, मो शमीम एवं सोनू कुमार राम को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!