नौकरी नहीं मिली तो युवक ने की आत्महत्या:रांची-पुणे तक गया पर नहीं मिला काम
पटना।मुजफ्फरपुर में एक युवक ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। युवक नौकरी को लेकर काफी परेशान था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला जिले के बरूराज थाना क्षेत्र का है।
बरूराज थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी राज देव तिवारी के पुत्र सन्नी कुमार (36) बीते कुछ दिनों से नौकरी को लेकर काफी परेशान रह रहा था। एक सप्ताह पहले वो पहले रांची गया था। वहा काम नहीं मिलने के बाद वो काम की तलाश में पुणे चला गया। वहां भी दो-तीन दिनों तक काम ढूंढा, लेकिन उसे कहीं काम नहीं मिला। जिसके बाद वो थक हार कर मुजफ्फरपुर वापस आ गया। वो मानसिक रूप से काफी परेशान रह रहा था। इसी बीच अहले सुबह पंखे से लटक कर उसने आत्महत्या कर ली।
परिजन युवक को उठाने गए तो वो नहीं उठा
परिजन सुबह 9 बजे उसे उठाने गए, लेकिन वो दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद परिजन दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे। तो पंखे से लटका हुआ देखा। जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।बरूराज थाना प्रभारी संजीव दुबे ने बताया कि एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। परिजन को आवेदन देने के लिए बोला गया है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।