Saturday, January 4, 2025
Patna

पैसे के विवाद में हुई थी महिला की हत्या:पति ने कहा- इवेंट मैनेजर ने फोन करके पत्नी को बुलाया था

पटना.पश्चिम बंगाल निवासी कुसुम घोष की हत्या पैसे के विवाद में की गई थी। इवेंट मैनेजर गौतम पासवान और एक अन्य महिला सौम्या के साथ बकाया पैसा को लेकर विवाद हुआ था।

 

मृतिका के पति शुभाशीष कर्मकार ने बताया कि 18 जनवरी को दोपहर में पत्नी से बात करने के लिए फोन किया था। उस समय उनकी पत्नी, इवेंट मैनेजर गौतम पासवान और सौम्या के साथ पैसों को लेकर कुछ विवाद हो रहा था। जिसकी आवाज फोन पर सुनाई दे रहा था। कुसुम ने उस समय फोट काट दिया। बाद में फोन ही स्विच ऑफ हो गया।गौतम और सौम्या से भी संपर्क करने की कोशिश किया, लेकिन उसका नंबर बंद था। जिसके बाद पश्चिम बंगाल के वर्धमान थाने में मिसिंग का मामला दर्ज कराया। बंगाल पुलिस जांच के लिए पटना भी पहुंची थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। ट्रेस नहीं होने के कारण वापस लौट गई।

 

14 जनवरी को गौतम ने फोन करके बुलाया था

 

शुभाशीष करमाकर के मुताबिक 14 जनवरी को इवेंट में काम करने के लिए गौतम पासवान ने कुसुम को पटना बुलाया था। 18 जनवरी को लास्ट बात हुई थी। किसी अनहोनी की आशंका के चलते 19 जनवरी को बंगाल पुलिस के साथ पटना आया तो कमरे में ताला लगा हुआ था।

 

 

मकान मालकिन ने ताला तोड़ने से किया था मना

 

दो दिन तक पटना में ये सोचकर रूका रहा कि वो लौटकर आएगी। 22 जनवरी को मकान मालकिन से ताला तोड़ने की बात हुई थी, लेकिन उसने मना कर दिया। फिर गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कुछ खास नहीं हुआ। उसके बाद 8 फरवरी को कमरे से बदबू आने की जानकारी मिली। पुलिस ने ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि पत्नी के साथ क्या हुआ है। हालांकि पुलिस का दावा है कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपी को।गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गोपाल पासवान और सौम्या के मोबाइल की जांच की जा रही है।

 

दरअसल, पूरा मामला गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के 70 फीट रोड की है। जहां दिनेश गोप के मकान से शादी समारोह में इवेंट मैनेजमेंट का काम करने वाली महिला का शव बंद कमरे से बरामद किया गया था। शव पूरी तरह से खून से लथपथ था। पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को पति को सौंप दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!