Sunday, January 12, 2025
Samastipur

दूध टैंकर और बोलेरो में टक्कर, महिला हुई जख्मी:दरवाजे पर बच्ची को लेकर बैठी थी घायल

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया बाजार स्थित भगवती स्थान पानी टंकी के पास बुधवार सुबह बोलेरो व दूध टैंकर के बीच हुई टक्कर में घर के दरवाजे पर बैठी एक महिला व उसकी बच्ची वाहन के चपेट में आ गई। जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जबकि उनकी बच्ची बाल-बाल बच गई। महिला गांव के हीरालाल महतो की पुत्री काजल कुमारी है। महिला को गांव के लोगों ने विभूतिपुर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

 

हादसे में बाल-बाल बची बच्ची

 

घटना के संबंध में बताया गया है कि सुबह करीब 7:00 बजे में रोसड़ा की ओर से एक दूध टैंकर आ रहा था और सिंघिया बाजार की ओर से रोसड़ा की तरफ एक बोलेरो जा रही थी। इसी दौरान भगवती स्थान के पास दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।

 

घटना में घर के दरवाजे पर अपनी डेढ़ साल की बच्ची हंसिका कुमारी को लेकर बैठी काजल देवी चपेट में आ गई। वो बोलेरो के नीचे दब गई। हालांकि इस दौरान उसकी बच्ची गोद से फेंका गई जिससे वह बाल-बाल बच गई।शोर होने पर जुटे लोगों ने बोलेरो को पलट कर महिला को बाहर निकाला। जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, इस घटना के बाद दूध टैंकर का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। दूसरी ओर बोलेरो का चालक वाहन से कूद कर फरार हो गया।

 

सूचना पर पहुंची पुलिस

 

घटना की सूचना पर विभूतिपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!