Sunday, January 12, 2025
Begusarai

किसानों द्वारा उत्पादित गेहूं 15 मार्च से एफसीआई 2,275 रुपए प्रति क्विंटल खरीदेगा 

बेगूसराय| बाजार समिति में किसान जागरूकता शिविर में किसानों को गेहूं की निर्धारित सरकारी खरीद दर एवं भुगतान से संबंधित जानकारी दी गईं है। शिविर भारतीय खाद्य निगम समस्तीपुर के प्रबंधक अवधेश कुमार ने बताया कि स्थानीय किसानों द्वारा उत्पादित गेहूं एफसीआई द्वारा 2,275 रुपए प्रति क्विंटल खरीद करेगा। उन्होंने बताया कि किसानों को गेहूं की कीमत 48 घंटे के अंदर भुगतान हो जाएगा। इससे किसानों एक तरफ उचित मूल्य मिलेगा।

 

 

दूसरी ओर भुगतान के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उन्होंने उपस्थित किसानों को बताया कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहूं 15 मार्च से खरीदा जाएगा। इस अवसर पर भारतीय खाद्य निगम समस्तीपुर के राहुल कुमार, राजेश कुमार एवं संतोष सिंह ने विभागीय जानकारी किसानों को उपलब्ध कराया। मौके पर किसान श्री धनवीर यादव, कंकोल श्री सुरसेन प्रसाद कुशवाहा, बाघा श्री शिवनाथ सिंह, भुवनेश्वर यादव, शिव कुमारी, ब्रह्मदेव सदा, पनहांस सहित अन्य किसान उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!