समस्तीपुर:वीमेंस कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरूआत की गयी,शपथ दिलाई गई
समस्तीपुर : वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर एनएसएस इकाई द्वारा प्रधानाचार्या प्रोफेसर सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरूआत की गयी। प्रधानाचार्या प्रो. सिन्हा ने मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में शपथ दिलाई और कहा कि लोकतंत्र की मूल भावना लोगों से है। चुनाव में मतदान का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इस क्रम में शुक्रवार को स्लॉगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अधिक संख्या में छात्राओं ने भाग लिया।
विजेता छात्राओं को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन पुरस्कृत किया जाएगा। विदित हो कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान के लिए महाविद्यालय को प्रेरित किया है और कार्यक्रम की तस्वीर को माई भारत पोर्टल पर डालने के लिए आग्रह किया है।
इस अवसर पर प्रो. अरूण कुमार कर्ण ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बिना भेदभाव के अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। डॉ. स्मिता कुमारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया में युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर डॉ. विजय कुमार गुप्ता और डॉ. स्वीटी दर्शन ने भी विचार रखामौके पर महाविद्यालय के प्रो. सोनी सलोनी, डॉ. कुमारी अनु, डॉ. संगीता, डॉ. रिंकी कुमारी, स्वीटी दर्शन, कुमारी माधवी, डॉ. ममता कुमारी, डॉ. स्वीटी दर्शन, डॉ. कुमारी माधवी, डॉ. पुष्कर कुमार झा, डॉ. सुप्रिया कुमारी, डॉ. कविता वर्मा, डॉ. लालिमा सिन्हा, डॉ. सोनी कुमारी सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।”