Monday, December 23, 2024
CareerPatna

UPSC परीक्षा पास कर बना IAS अफसर, क्लास में हमेशा लास्ट बैंच पर बैठता था बिहार का अनुराग,मिला 48 वा रैंक

UPSC:पटना।बिहार के कटिहार ज़िले के रहने वाले अनुराग कुमार ने 12वीं और ग्रेजुएशन में फेल होने के बाद भी यूपीएससी परीक्षा पास की और आईएएस अफ़सर बने. साल 2017 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा देने वाले अनुराग को 677वीं रैंक मिली थी. इसके बाद साल 2018 में उन्होंने दोबारा परीक्षा दी और ऑल इंडिया 48वीं रैंक हासिल करके आईएएस बने.

अनुराग का मानना है कि यूपीएससी क्रैक करने के लिए पिछले एजुकेशन बैकग्राउंड को छोड़कर नए सिरे से शुरुआत करना ज़रूरी है. अनुराग का कहना है कि अगर आपको यूपीएससी क्रैक करना है, तो पिछले एजुकेशन बैकग्राउंड को छोड़कर नए सिरे से शुरुआत करना ज़रूरी है. आईएएस अधिकारी बनने के लिए कोई न्यूनतम प्रतिशत ज़रूरी नहीं है. किसी भी स्ट्रीम से स्नातक कोई भी व्यक्ति आईएएस अधिकारी बन सकता है.

बिहार के कटिहार जिले के मूल निवासी अनुराग ने आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई हिंदी में पूरी की. फिर उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए माध्यम बदल लिया. पढ़ाई में ठीक-ठाक रहे अनुराग को मीडियम चेंज करना जमा नहीं और प्रीबोर्ड एग्जाम में फेल हो गए. इसके बाद बोर्ड एग्जाम में भी कम नंबर आए. आखिरकार 12वीं पास कर ली. बाद में उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए दिल्ली का रुख किया. आईएएस कुमार अनुराग ने स्कूल खत्म करने के बाद अर्थशास्त्र की पढ़ाई के लिए दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एडमिशन लिया. घर से दूर दिल्ली में अनुराग का मन बिल्कुल नहीं लग रहा था. नतीजन वह ग्रेजुएशन में कई विषयों में फेल हो गए. उन्होंने 2014 में एसआरसीसी में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और 2016 में दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पोस्टग्रेजुशन की पढ़ाई पूरी की.

अनुराग बताते हैं कि सिविल सर्विसेज टेस्ट में उनकी सफलता उनकी तैयारी और रणनीति का नतीजा थी. उन्होंने कहा, “उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए नए सिरे से शुरुआत करें और अपनी पिछले एजुकेशन बैकग्राउंड को नजरअंदाज कर दें. यहां तक कि अगर आपको इस परीक्षा से जुड़े किसी भी सब्जेक्ट के बारे में पहले से नॉलेज नहीं है फिर भी आप इस परीक्षा को पास कर सकते हैं. हालांकि, इस परीक्षा में किसी को भी जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए. बल्कि इसमें प्रत्येक विषय पर अच्छी तरह से रिसर्च करने की जरूरत है.”अनुराग ने साल 2017 में पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी क्लियर कर लिया. हालांकि उनकी रैंक 677 आई. जिससे कि वह संतुष्ट नहीं थे. अनुराग कुमार ने साल 2018 में एक बार फिर से यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम दिया. दूसरा अटेम्प्ट भी उन्होंने न सिर्फ क्लियर किया बल्कि अपनी रैंक में जबर्दस्त सुधार भी किया. यूपीएससी 2018 में वह ऑल इंडिया 48वीं रैंक हासिल करके आईएएस बने. इस तरह अनुराग ने आईएएस बनने का अपना सपना पूरा किया.”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!