Saturday, January 11, 2025
Weather Update

आज का मौसम:पटना समेत कई जिलों में बूंदाबांदी बारिश के आसार,इन बातो का रखे ख्याल

आज का मौसम:पटना.पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बना सिस्टम कमजोर पड़ गया है। हालांकि गुरुवार को भी पटना समेत कुछ जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष बिहार में मौसम साफ रहेगा। बुधवार को इस सिस्टम की वजह से पटना समेत 12 जिलों में हल्की बारिश हुई। सुबह में बूंदाबांदी के बाद मौसम साफ हो गया। इसके बाद देर रात फिर हल्की बारिश शुरू हो गई।

 

 

पटना में करीब 1 एमएम बारिश हुई। पटना का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री बढ़कर 18.6 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 1.1 डिग्री कम होकर 29 डिग्री दर्ज किया गया। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। उसके बाद अगले दो दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!