Thursday, January 23, 2025
Patna

शराब के मामले में समझौता कराने शराब पीकर 2 लोग पहुंच गए कोर्ट:जर्ज ने दोनों को भेजा चौक

पटना।जमुई में शराब पीकर गाली गलौज करने और शराब पीने के लिए पैसा मांगने के एक मामले में दो पक्ष के लोग और शराब पीकर ही समझौता करने कोर्ट पहुंच गए। फिर क्या था दोनों को कोर्ट परिसर से ही हवालात की हवा खाने भेज दिया गया।मामला जमुई व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार को सामने आया। जब एक मामले में समझौता करने पहुंचे दो लोग न्यायिक पदाधिकारी के समक्ष पेश किया जा रहे थे।लेकिन दोनों को वहीं से गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया गया।

 

जानकारी के अनुसार खैरा थाना में दर्ज एक मामले में समझौता करने वादी और प्रतिवादी पक्ष के लोग बुधवार को व्यवहार न्यायालय पहुंचे थे। 21 अक्टूबर 2023 को खैरा थाना में पदस्थापित चौकीदार चंद्रदेव पासवान ने शराब के नशे में मारपीट करने और शराब पीने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए बल्लोपुर गांव निवासी शंभू यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।इसी मामले में दोनों पक्ष के द्वारा न्यायालय से बाहर ही आपसी समझौता कर लिया गया और सुलह समझौता करने के लिए ही दोनों पक्ष के लोग बुधवार को व्यवहार न्यायालय पहुंचे थे।

 

 

दोनों के शराब के नशे में होने की सूचना पर उत्पाद विभाग पुलिस द्वारा कोर्ट परिसर में ही ब्रेथ एनलाइजर से दोनों का जांच करवाया गया। दोनों के द्वारा शराब पीने की पुष्टि बाद कोर्ट परिसर से ही दोनों को कोर्ट से ही सीधे हवालात भेज दिया गया। फिलहाल दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिक की भी दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!