Sunday, December 22, 2024
Samastipur

तीन तस्कर गिरफ्तार,कर्मभूमि एक्सप्रेस से 8 बाल मजदूर कराए गए मुक्त

समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड पर न्यू जलजपाईगुड़ी से अमृतसर जा रही कर्मभूमि एक्स्रपेस ट्रेन से जाआरपी, आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चलती ट्रेन में छापेमारी कर आठ बाल मजूदरों को मुक्त कराते हुए तीन मानव तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर कटिहार जिले के अबदपुर थाने के धरमपुर गांव का रहने वाला सिकन्दर आलम, खगड़िया के अलौली के नागो महतो का पुत्र विनोद कुमार और खगड़िया के ही मोरकारी गांव के सुभाष चौधरी का पुत्र अवधेश कुमार के रूप में की गई है।

 

खगड़िया और कटिहार के रहने वाले हैं बच्चे

 

रेल डीएसपी अतनु दत्ता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कर्मभूमि एक्सप्रेस में मानव तस्कर कुछ बच्चों को बाल मजदूरी कराने के लिए ले जा रहे है। सूचना के आधार चलती ट्रेन में नारायणपुर अनंत के पास चेक की गई। इसी दौरान तीनों मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया। तीनों ने बताया कि वे लोग बच्चों को बाल मजदूरी कराने के लिए लुधुनिया ले जा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ जा रहे आठ बच्चों को मुक्त कराया गया। सभी बच्चे खगड़िया और कटिहार के रहने वाले बताए गए हैं।

 

तस्कर पर दर्ज हुआ मामला

 

रेल डीएसपी ने बताया कि इस मामले में मुजफ्फरपुर रेल थाना कांड सं0-24/24, धारा-370 भा0द0वि0 एवं 79 जे0जे0 एक्ट-2015 और (prohibition and Regulation) Act-1986 में मामला दर्ज करते हुए तीनों को देर शाम जेल भेज दिया गया। साथ ही सभी बच्चों को सुरक्षार्थ चाईल्ड वेलफेयर, कमेटी सिकन्दरपुर को सौपा गया है। सभी साधारण टिकट लेकर यात्रा कर रहे थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!