Monday, January 13, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय में महिला से सोने का चेन छीन कर भाग रही तीन महिला व एक युवती को लोगों ने पकड़ पुलिस को सौपा

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के ढेपुरा एन.एच 28 के पास उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब एक महिला से सोने की चेन छीन कर भाग रही छीनतई गिरोह की तीन महिला व एक युवती को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.पीड़ित महिला की पहचान रायचक निवासी रेणु देवी के रूप में हुई है.रेणु देवी ने बताया की वह दलसिंहसराय से अपने घर टोटो से जा रही थी.तभी तीन महिला व एक लड़की टोटो में बैठ गई.उसकी भाषा से लगा रहा था कि वह दरभंगा के तरफ कि हो.

इसी दौरान टोटो में बैठी एक महिला चोर ने उसका सोने का चेन छीन लिया और फिर टोटो रुकवा कर चारो ढेपुरा की तरफ भागने लगी.हल्ला गुल्ला करने पर आसपास के लोगों कि मदद से उस चारो को पकड़ा गया.इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने महिला चोर को पकड़ कर पिटाई कर दिया.जिसके बाद महिला चोर ने रेणु देवी का सोने का चेन वापस किया.

वही ग्रामीणों कि सुचना पर पहुंची टाइगर पुलिस चारो महिला चोर को पकड़ अपने साथ थाना ले आई.इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि सभी पकड़ाये महिला से पूछताछ किया जा रहा है.चेन छिनतई को लेकर अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है.पुलिस आगे कि करवाई में जुटी है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!