समस्तीपुर;लूटपाट की कोशिश करने वाले 6 अपराधी गिरफ्तार:कार से आए थे बदमाश
समस्तीपुर.मुसरीघरारी पुलिस ने गुरुवार रात पिकअप से इलेट्रॉनिक सामान लूटने के मामले में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान फतेहपुर गांव के रूपेश कुमार, विकास कुमार, नवनीत कुमार, राहुल कुमार, अभिनव कुमार व मिथिलेश कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तार बदमाशों की मेडिकल जांच देर शाम सदर अस्पताल में कराने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।गुरुवार रात करीब एक बजे फतेहपुर गांव के पास एक पिकअप सामान अनलोड करने के लिए पटना से समस्तीपुर की ओर आ रहा था। इसी दौरान उक्त बदमाशों ने पिकअप पर लोड सामान लूटने का प्रयास किया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। बताया गया है कि बदमाश कार से पिकअप का पीछा कर रहे थे। पुलिस ने उक्त कार को भी बरामद कर लिया है।
स्पीटी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी
मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। सभी बदमाश एक ही गांव के हैं। सभी ने लूटपाट करने के लिए नया गिरोह बनाया था। सभी को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।