Saturday, December 28, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

रामपुर जलालपुर और कमराँव पंचायत के दो घरों मे चोरो नें ताला तोड़कर 4 लाख की जेवर सहित एक लाख कैश उड़ाया

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर वार्ड संख्या 18 में रिटायर्ड प्रोफेसर के बंद पड़े घर से चोरों ने लगभग 1 लाख की संपत्ति चोरी कर फरार हो गया.साथ ही दरवाजे में लगा ताला,दरबाजे का कब्जा वगैरह काट कर हजारों का नुकसान भी कर दिया.चोरी की घटना का पता चलने पर गृहस्वामी प्रो.सुशील कुमार ने बताया कि वो अपने सकरा ढोली स्थित आवास पर थे.
जब 31 जनवरी की शाम परोसी की सुचना पर वह दलसिंहसराय अपने आवास पर आए तो देखा कि घर का ताला कटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है.उन्होंने बताया कि जिस कमरे में अलमारी में ताला लगा था चोरों ने उसे खोलने के लिए ताला को काट दिया और लॉक वाले दरवाजे को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. 25 हजार नकद के अलावे एक जोड़ा पायल सहित कुछ जेवरात और कुछ कीमती इलेक्ट्रॉनिक्स सामान गायब पाया है वहीं अन्य सामान का पता नहीं चल पाया है.चोरी की घटना पुलिस को 112 नम्बर पर दी गई.जिसके बाद पहुंचे पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई.
वही दूसरी और थाना क्षेत्र के कमराँव पंचायत के वार्ड 12 मे चोरो नें बुधवार की देर रात्रि बंद घर का ताला तोड़कर घर मे रखे डेढ़ लाख नगद रुपया,सहित चार लाख के सोने के आभूषण की चोरी कर ली.इस संबंध मे गृह स्वामी शिवजी साह नें थाना मे आवेदन देते हुए बताया की अपने ईलाज हेतु बुधवार को सुबह समस्तीपुर गया था. वापस ज़ब लौटा तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ है,और घर के अंदर रखे आलमीरा को तोड़ते हुए चोरो नें उसमे रखे डेढ़ लाख रुपया कैश,सहित चार लाख के आभूषण की चोरी कर ली.इस संबंध मे दरोगा शम्भू नाथ सिंह नें बताया दो जगहों पर चोरी हुईं है. पुलिस मामले की छानबिन मे जुट गई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!