समस्तीपुर मे चोर को खजूर के पेड़ से बांधकर पीटा:घर में चोरी करते रंगे हाथ लोगों ने पकड़ा
समस्तीपुर।जिले के मुफस्सिल थाने के चकनूर वार्ड-6 में बुधवार रात एक घर में घुसे एक चोर को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। जिसके बाद उसे खजूर के पेड़ में रस्सी से बांध दिया। लोगों ने चोर की लाठी-डंडे से पिटाई की। इस दौरान चोर के पास से चोरी का मोबाइल व गहना भी बरामद हुआ।मारपीट के बाद लोगों ने उसे छोड़ दिया। जिससे यह जानकारी नहीं हो पाई की चोर किस मोहल्ले का रहने वाला है। हालांकि चोर को पेड़ से बांध कर पीटने का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक को कुछ लोग खजूर के पेड़ से बांध कर पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
स्थानीय जनप्रतिनिघि किया बीच-बचाव
रात करीब एक बजे गांव के असफीर सहनी के घर चोर घुसा। शोर पर आसपास के लोग जुट गए और चोर को पकड़ लिया। चोर को लोगों ने घर के सामने एक खजूर के पेड़ से रस्सी के सहारे बांध दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। लोगों के बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिघि मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर युवक को पेड़ से खोलवाया।
सामान मिलने पर लोगों ने छोड़ा
लोगों ने बताया कि युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी का सामन के अलावा कुछ अन्य सामान भी बरामद हुए हैं। सामान मिलने के बाद लोगों ने चोर को मुक्त कर दिया। बताया गया है कि पिटाई के कारण चोर काफी गंभीर हो गया था।मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया की उन्हें घटना के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने और आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।