Friday, January 17, 2025
Samastipur

बरौनी रुट में किन्नरों का आतंक,ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों से जबरदस्ती वसूलते हैं रुपए,नहीं देने पर करते हैं मारपीट

समस्तीपुर। बेगूसराय खगड़िया-बरौनी रेलखंड पर चलती ट्रेनों में किन्नरों के झुंड द्वारा यात्रियों को डरा धमका कर जबरदस्ती पैसा वसूलने से इस रुट पर यात्रा करने वाले यात्री परेशान है। इतना ही नहीं जो यात्री किन्नरों को पैसा नहीं देते हैं या विरोध करते है तो किन्नरों द्वारा उक्त यात्री की पिटाई कर दी जाती है। ऐसा करने में इन्हें न तो आरपीएफ और न ही जीआरपी का कोई भय होता है। ताजा मामला कटिहार-पटना 15713 एक्सप्रेस की है। जिसमें एक यात्री के साथ किन्नरों के झुंड ने जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है कि किन्नरों का झुंड खगड़िया में चढ़ा था और पैसा वसूलते हुए आगे बढ़ रहा था।

 

 

एक युवक ने जब पैसे देने से जब मना किया तो उसकी लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी। बाद में अन्य यात्रियों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। चलती ट्रेन में घटी इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया और किन्नरों द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया तो हंगामा मच गया। उमेशनगर और साहेबपुरकमाल स्टेशन के बीच घटी उक्त घटना की शिकायत आरपीएफ तक पहुंची लोगों ने इसकी शिकायत रेल मंडल के डीआरएम से की तो उच्च अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझा। रविवार देर शाम की उक्त घटना का वीडियो सामने आने के बाद रेलवे के अधिकारी हरकत में आये।

 

 

इसके बाद सोनपुर मंडल आरपीएफ द्वारा बरौनी से कटिहार तक के आरपीएफ पोस्ट को किन्नरों को चिह्नित करने का आदेश दिया गया। कार्रवाई के दौरान खगड़िया आरपीएफ द्वारा तीन किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरपीएफ सोनपुर द्वारा बताया गया कि आरपीएफ खगड़िया द्वारा तीन किन्नर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई है। रेलखंड खगड़िया से बरौनी के बीच वर्ष-2024 में आरपीएफ द्वारा कुल-29 किन्नरों की गिरफ़्तारी की गई है। युवक की पिटाई करता किन्नरों का झुंड व आरपीएफ खगड़िया के गिरफ्त में किन्नर।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!