Wednesday, January 15, 2025
Patna

Tejashwi Yadav बल्ला लेकर मैदान में उतरे, ‘विराट कोहली.. जिंदाबाद-जिंदाबाद…’ का खूब लगा नारा 

पटना।कटिहार। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों जन विश्वास यात्रा पर निकले हुए हैं। इसी क्रम में वह मंगलवार को कटिहार पहुंचे थे। यहां उनके क्रिकेट खेलने का एक वीडियो सामने आया है, जो अब काफी वायरल हो रहा है।

 

 

बता दें कि तेजस्वी यादव क्रिकेट खेल रहे हैं और इसी दौरान भीड़ से विराट कोहली के नाम की आवाज आती है। इसके बाद तेजस्वी के शॉट लगाने पर समर्थक जिंदाबाद के नारे भी लगाते दिखाई और सुनाई देते हैं।

 

क्रिकेट खेल रहे तेजस्वी यादव का वीडियो वायरल

तेजस्वी यादव इन दिनों जन विश्वास यात्रा के क्रम में अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में वह मंगलवार को कटिहार पहुंचे थे। यहां अपने समर्थकों के बीच वह खेल के मैदान में उतर गए और जोरदार शॉट भी लगाया।इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि तेजस्वी के समर्थकों को सुरक्षा कर्मी धकेल कर संभाल रहे हैं।

 

वहीं, खुद तेजस्वी यादव पिच पर बल्ला लेकर खड़े हैं। इस दौरान पीछे से एक समर्थक के विराट कोहली-विराट कोहली.. चिल्लाने की आवाज सुनाई देती है।वहीं, एक अन्य समर्थक की आवाज आती है सिक्सर.. सिक्सर। बहरहाल, तेजस्वी यादव खेलने के लिए तैयार होते हैं तो पहली गेंद उनके पीछे की तरफ चली जाती है।इसके बाद दूसरी गेंद उनके सामने फेंकी जाती है, जिस पर वह एक छोटा सा शॉट लगाते हैं। इसके बाद भीड़ से आवाज आती है, बहुत अच्छा और जिंदाबाद-जिंदाबाद… के नारे लगाए जाने लगते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!