Friday, January 10, 2025
Samastipur

25 फरवरी को तेजस्वी आएंगे समस्तीपुर:जन विश्वास यात्रा की तैयारी को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने की बैठक

समस्तीपुर.सरकार से अलग होने के बाद प्रतिपक्ष के नेता पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर निकले हैं। जिसके तहत समस्तीपुर में 25 फरवरी को वह जनसभा को संबोधित करेंगे। तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा को लेकर रविवार को राजद कार्यालय में जिले भर के राजद कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ। जिसमें समस्तीपुर के संगठन प्रभारी समेत राजद के विधायक व पूर्व मंत्री ने भाग लिया।

 

भाजपा ने साजिश कर नीतीश महागठबंधन से अलग किया

 

पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि सरकार से अलग होने के बाद तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर निकले हैं। इसी कड़ी में वे 25 फरवरी को समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने 17 माह में जो किया वह एनडीए सरकार पिछले 17 सालों में नहीं कर पाई थी। जिससे घबराकर भाजपा ने साजिश कर नीतीश जी को महागठबंधन से अलग किया। आगामी चुनाव में जनता सबक सिखा देगी।मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि इस जनसभा में 5 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे।

 

 

जिले के प्रत्येक प्रखंड और मोहल्लों से लोगों की भागीदारी होगी।कर्पूरी आश्रम स्थित राजद कार्यालय में आयोजित जिलास्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के अलावा स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, मोरवा के विधायक रणविजय साहू, एमएलसी कारी सोहेब, पूर्व विधायक एज्जया यादव, समस्तीपुर के संगठन प्रभारी महुआ विधायक मुकेश रोशन, उजियारपुर के संगठन प्रभारी विधायक चंद्रहास चौपाल के अलावा राजद के जिला महासचिव विपिन सहनी, उजियारपुर के संगठन प्रभारी राजेश्वर महतो, युवा राजद के राजू यादव, हसनपुर से राजद नेता व जिला परिषद सदस्य रणविजय यादव, संजीव राय ललितेश्वर यादव उर्फ ललन यादव, सूरज दास और फैजुर रहमान फैज आदि बड़ी संख्या में जिले भर के राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी रोमा भारती ने की।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!