Thursday, January 16, 2025
Patna

“तेजस्वी ने गया मे कहा डिप्टी सीएम था 5 लाख नौकरी दी..सोचिए मुख्यमंत्री तो..

पटना।गया.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने जन विश्वास यात्रा के पांचवें दिन बिहार के चार जिलों में जनसभा करेंगे। नवादा के आईटीआई मैदान में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जब मोदी और नीतीश के सामने लालू नहीं झुके तो उनका बेटा तेजस्वी भी नहीं झुकेगा। हम आपकी लड़ाई लड़ने आए हैं। साथ दीजिएगा तो नया बिहार बनाएंगे। यहां एक मौका मिला तो नौजवानों का भविष्य सुनहरा कर देंगे।

 

 

तेजस्वी ने नौकरी के मुद्दे पर नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मैंने 17 महीने में 17 साल का काम किया है। पांच लाख नौकरी देकर मैंने ये साबित कर दिया है। इसके बाद तेजस्वी ने अपने समर्थकों से 3 मार्च को पटना आने को कहा। तेजस्वी ने कहा कि तीन मार्च को पटना चलना है और वहां गांधी मैदान को पाट देना है। पटना आएंगे तो चाचा और भाजपा का पतन शुरू हो जाएगा।

 

वहीं, जहानाबाद में तेजस्वी यादव ने कहा कि हम 3 तारीख को पटना गांधी मैदान की रैली में शामिल होने के लिए न्योता देने आए है। भाजपा को हटाना है, देश को बचाना है। चाचा ने पलटी मार दी, लेकिन जहां भी रहे खुश रहे। उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार से बिहार चलने वाला नहीं है, इसलिए आने वाले चुनाव में हम सभी को एक होकर इस सरकार को बदल देना है। कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए तेजस्वी ने अपने माथे पर गमछा बांधते हुए कहा- इसकी लाज आप लोगों को ही बचानी है।

 

माइक खराब हुआ तो तेजस्वी ने रथ पर चढ़कर लोगों को संबोधित किया

 

माइक खराब हो जाने के कारण तेजस्वी यादव ने अपनी रथ पर चढ़कर लोगों को संबोधित किया। तेजस्वी निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे लेट पहुंचे थे। लोगों का हुजूम इतना था कि डी एरिया को तोड़कर भीड़ मंच के करीब पहुंच गए थे। मंच कार्यकर्ता और नेताओं में अफरातफरी को माहौल कायम हो गया। तेजस्वी यादव जैसे सभा स्थल की ओर बढ़े, युवाओं में सेल्फी लेने के लिए होड़ मच गई। इस सभा में घोसी की विधायक रामबली यादव, मखदुमपुर के विधायक सतीश दास समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

 

इससे पहले गया में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने 10 लाख का वादा किया था। उसमें से 5 लाख का वादा पूरा किया। वह भी डिप्टी सीएम रहते। मुख्यमंत्री आपके विश्वास से बनेंगे तो सोचिए फिर हम कितना कुछ अपने युवा को देंगे। तेजस्वी जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि हम आपका विश्वास लेने आए हैं।

 

तेजस्वी बोले-गया से बीजेपी जीत रही..इस बार हमें जिताइए

 

इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा का रथ लालू जी ने रोका था। जब वे नहीं डरे तो तेजस्वी कैसे डरेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि गया से लगातार भाजपा से सांसद जीत रहे..इस बार हमें जिताइयेगा न। तेजस्वी ने कहा कि पिछले चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा, भाजपा, नीतीश, मांझी सब का 30 हेलिकॉप्टर उड़ रहा था, हमारा एक। फिर भी आप लोगों के आशीर्वाद से धोबिया पछाड़ दिए। कुछ सीट से महज दूर रह गए।

 

यही नहीं तेजस्वी ने बीते दिनों सदन में अपने मोदी की गारंटी वाले भाषण को भी यहां दोहराया। उन्होंने कहा कि हमने पूछा मोदी की गारंटी वालों से चाचा की गारंटी लेते हैं न कि वे अब पलटी नहीं मारेंगे। इसकी कोई गारंटी है।

 

गया में लोगों को संबोधित करने के बाद तेजस्वी नवादा के लिए रवाना हो गए। फिर यहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में जनसभा करेंगे। यहां से उनकी जन विश्वास यात्रा जहानाबाद पहुंचेगी। जहानाबाद में जनसभा को संबोधित करने के बाद माना जा रहा है कि रात में ही तेजस्वी वैशाली रवाना हो जाएंगे। वैशाली में 25 फरवरी को जनसभा करेंगे।

 

तेजस्वी बोले- भाजपा डस्टबीन बन गई है

 

गया में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने भाजपा को डस्टबीन बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक वाशिंग मशीन है। इस पार्टी को जॉइन करने वाले सभी नेताओं का सब कुछ धुल जाते हैं, लेकिन अब भाजपा वाशिंग मशीन के साथ-साथ डस्टबीन भी बन गई है। सभी पार्टियों से छांटे गए नेता उस डस्टबीन में जगह पा रहे हैं।

 

गया में रात से समर्थकों में दिख रहा जोश

 

तेजस्वी यादव शुक्रवार रात गया पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला। तेजस्वी के समर्थक, कार्यकर्ता सड़कों पर खड़े होकर रात से ही उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। शनिवार सुबह से ही राजद नेता और कार्यकर्ता तेजस्वी का भाषण सुनने के लिए बड़ी संख्या में गांधी मैदान में जुटने लगे हैं।

 

बक्सर- रोहतास की तरह यहां भी भीड़ उमड़ने की पूरी संभावना है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने गांधी मैदान के पास से होकर गुजरने वाली सड़कों पर वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है।

 

बक्सर और रोहतास में तेजस्वी की सभा में बेकाबू भीड़

 

जन विश्वास यात्रा के चौथे दिन बक्सर के किला मैदान में तेजस्वी यादव के पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई। बांस-बल्ली को तोड़कर लोग मंच के पास पहुंच गए। तेजस्वी यादव के पूरे संबोधन तक पूरा किला मैदान जिंदाबाद के नारे से गूंजता रहा। तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्या मोदी जी गारंटी लेंगे की नीतीश चाचा इस बार नहीं पलटी मारेंगे।

 

रोहतास में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां तेजस्वी की जनसभा में भीड़ उमड़ पड़ी। तेजस्वी ने यहां संबोधित करते हुए कहा कि मैंने जनता के बीच जो वादा किया था, उसे पूरा किया और नौकरी भी लोगों को दिया। आगे सरकार बनने पर भी नौकरी दूंगा।

 

3 मार्च को लोगों को पटना आने का किया आह्वान

 

पूर्व डिप्टी सीएम अपने भाषण के अंत में कहा कि 3 मार्च को आप लोग पटना पहुंचिए। आप को लालू यादव ने बुलाया है। उन्होंने कहा कि हम बस आपका साथ मांगने आए है। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को नौकरी देने की बात सबसे पहले किसने की थी। नीतीश कुमार को भाजपा ने हाइजेक कर लिया है। जो वे 17 साल में नहीं कर पाए वो हमने 17 महीने में बिहार के युवाओं को देने का काम किया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!