Thursday, January 23, 2025
Samastipur

Samastipur;संदिग्ध स्थिति में धराए प्रेमी युगल की बाबा विभूतिनाथ मंदिर में कराई गई शादी

Samastipur;विभूतिपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात संदिग्ध अवस्था में मिले प्रेमी युगल को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सक्रियता दिखाते हुए हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ के बाद उसे परिजनों को ग्रामीणों के समक्ष सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने आपसी सहमति से प्रेमी युगल को प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबा विभूति नाथ मंदिर में विवाह के बंधनों में बांधकर उसे विदा कर दिया।

 

 

बताया जाता है कि विभूतिपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोई प्रेमी युगल है। इस दौरान उसे संज्ञान में लेते हुए ठिकाने पर पहुंच कर विभूतिपुर पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल को अपने कब्जे में ले लिया और आवश्यक पूछताछ के बाद उनके परिजनों को बुलाकर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दोनों के परिजनों को सौंप दिया।

 

वहीं ग्रामीणों द्वारा इस प्रेमी युगल को आपसी सहमति के आधार पर उसकी शादी रचाकर विवाह के बंधनों में बांध दिया है। शादी होने जानकारी पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। लड़की एवं लड़का पक्ष के लोग तथा प्रखंड कार्यालय में उपस्थित अन्य कर्मी समेत आम लोग इसका साक्षी बने। इस बीच बाबा विभूति नाथ मंदिर के प्रांगण में वैदिक विधि विधान के साथ दोनों प्रेमी युगल विवाह की बंधनों में बंद गए। प्रेमिका समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली वहीं प्रेमी युवक विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला बताया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!