सियालदह पैसेंजर ट्रेन का ठहराव,रेलवे में नौकरी साहित 9 सूत्री मांगो को लेकर उजियारपुर स्टेशन पर आईसा का प्रदर्शन
समस्तीपुर बरौनी रेलखंड पर स्थित, उजियारपुर रेलवे स्टेशन परिसर में पूर्व प्रायोजित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रेलवे में कम वैकेंसी निकलने, सियालदह पैसेंजर ट्रेन का उजियारपुर स्टेशन पर ठहराव करने, बंद रेलवे फाटक संख्या 44 पर फ्लाई ओवर का निर्माण सहित 9 सूत्री मांगों के समर्थन में छात्र संगठन आईसा ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रदर्शन स्थल पर रेलवे पुलिस व उजियारपुर थाने की पुलिस सदल बल मौजूद थी। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं का कहना था कि, रेलवे में एएलपी के करीब 20 हजार रिक्त पद है, लेकिन सरकार द्वारा मात्र 56 सौ पद पर ही बहाली निकाली गई है। वहीं इतनी कम सीटों पर भर्ती निकाले जाने से नाराज आईसा के नेताओं का कहना था कि,
सरकार नौकरी देने के मूड में ही नही है, तभी तो अचानक से वैकेंसी निकाल दी गई और तुरंत परीक्षा की तारीख का भी एलान कर दिया गया। प्रदर्शन में आईसा आईसा के प्रखंड अध्यक्ष गौतम सैनी, प्रखंड सचिव रोहित कुमार पासवान मोहम्मद फरमान, आरवाईए के प्रखंड सचिव राहुल राय, तनंजय प्रकाश, मधुकर कुमार, सरोज कुमार, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, प्रवीण आनंद, कुणाल कुमार, बबलू कुमार,जंग बहादुर पाल आदि शामिल थे।