समस्तीपुर में स्पोर्ट्स अकादमी और स्टेडियम बनाने की मांग, बैठक में सांसद ने उठाया मुद्दा
समस्तीपुर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय से संबंधित संसदीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज शामिल हुए। इस बैठक में उन्होंने समस्तीपुर में खेल अकादमी के अलावा राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बनाने का मुद्दा उठाया।उन्होंने कहा कि युवा और महिला खिलाड़ियों की प्रतिभा विकास के लिए समस्तिपुर में स्पोर्ट्स अकादमी और राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने की जरूरत है। समस्तीपुर के युवा खेल के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं। अगर समस्तीपुर में खेल अकादमी की स्थापना हो और राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाया जाए तो खेल जगत में समस्तीपुर की अलग ही पहचान होगी।
उन्होंने युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से इस दिशा में ठोस पहल की मांग करते हुए कहा कि खेल अब सिर्फ खेल नहीं रह गया है। यह एक बड़ा उद्धम, व्यवसाय और आजीविका का साधन बन गया है। हमारे संसदीय क्षेत्र समस्तीपुर में भी क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल, योगासन और अन्य स्पोर्ट्स के क्षेत्र में युवा प्राथमिकता से रूचि दिखा रहे हैं। इस क्षेत्र में अपना रोशन कर रहे हैं।
रोजगार के मिलेंगे मौके
युवा-महिला प्रतिभाओं को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा बनाने के लिए उत्तर बिहार में अवस्थित समस्तीपुर में राष्ट्रीय स्तर के आधुनिक खेल संरचना के निर्माण की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि खेल अकादमी और राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनने से जिले की खेल प्रतिभा उभर कर सामने आएगी ही, खेल अकादमी और स्टेडियम होने के कारण राष्ट्रीय स्तर के आयोजन से स्थानीय लोगों को तरह-तरह का रोजगार भी मिल पाएगा। जिसे उनकी आर्थिक दशा भी बदलेगी।