Thursday, January 16, 2025
Samastipur

एनएच 28 से तेज रफ्तार सफारी ने ऑटो में मारी भीषण टक्कर, 15 फीट गड्ढे में पलटी सफारी, दो की मौत:पांच घायल

समस्तीपुर जिले के बंगरा थाने के एनएच 28 पर मंगलवार सुबह एक सफारी ने ऑटो में ठोकर मार दी। जिसके बाद सफारी सड़क किनारे करीब 15 फीट गड्ढे में पलट गई। इस घटना में ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य जख्मी हो गए।

 

हालांकि, इस घटना में सफारी सवार तीनों लोग बाल-बाल बच गए। मृतक सभी सब्जी कारोबारी बताए गए हैं। इसी थाने के चिनौटा से सब्जी की खरीदारी के लिए ताजपुर मंडी आ रहे थे। मृतक की पहचान बंगरा थाने के चिकनौटा गांव के प्रदीप साह 60 और रामवरण सिंह 70 वर्ष के रूप में की गई है। जबकि घायलों में इसी गांव के देवेंद्र साह, शंभू साह, सुरेंद्र साह, जितेंद्र साह और अजीत साह शामिल है। जख्मी में शंभू की गंभीर स्थिति को देख पटना रेफर कर दिया गया है। शेष का उपचार सदर अस्पताल और ताजपुर रेफरल में चल रहा है।

 

घटना के संबंध में जख्मी देवेंद्र साह ने बताया कि वह सब्जी का कारोबार करते हैं। चिकनौटा गांव से सब्जी की खरीदारी के लिए मोतिपुर सब्जी मंडी जा रहे थे। सभी एक ही गांव के कारोबारी है। इसी दौरान मुर्गियां चक के पास पीछे से तेज गति आ रही सफारी ने ऑटो में ठोकर मार दी। ऑटो में ठोकर मारने के बाद सफारी भी पलट गई। हल्ला होने के बाद जुटे लोगों ने सभी घायलों को ताजपुर रेफर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने प्रदीप व रामवरण को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा।

 

घटना के विरोध में सड़क जाम

 

उधर, घटना की सूचना के बाद जुटे लोगों ने एनएख्च 28 को जाम कर दिया। इस दौरान लोग मृतक आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। बाद में स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त सफारी को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

 

एएसपी ने क्या कहा

 

एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि ऑटो और सफारी के बीच टक्कर में दो की मौत हुई है। कई अन्य घायल हैं। जिनका उपचार चल रहा है। घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!